दुनिया की सबसे अजीब शराब, जिंदा सांपों को डिब्बे में रखकर बनाई जाती है
Snake Wine: क्या कभी आपने ऐसे शराब के बारे में सुना है, जो जहरीले सांप से तैयार किए जाते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं. यह फायदेमंद भी होता है.
![दुनिया की सबसे अजीब शराब, जिंदा सांपों को डिब्बे में रखकर बनाई जाती है world's unique liquor live snake wine in vietnam now speciality दुनिया की सबसे अजीब शराब, जिंदा सांपों को डिब्बे में रखकर बनाई जाती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/b2ba69038b67c992363dbee5239e1e091698239099875853_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Snake Wine: आपने कई प्रकार की शराब पी हो सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक जगह है जहां एक विशेष प्रकार की शराब बनाई जाती है, और इसके निर्माण में जहरीले सांपों का उपयोग किया जाता है? इन सांपों का जहर इतना कारगर होता है कि यदि किसी को ये काट लेता है, तो वह कुछ ही मिनटों में मौत के कगार पर पहुँच जाता है. इन सांपों को शराब में मिलाया जाता है, और कुछ लोग इसे पीते हैं. इसके बारे में लोगों का मानना है कि इसके पीने से कुछ विशेष लाभ होते हैं. हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. चलिए शुरू करते हैं.
कहां मिलती है ये शराब
शराब के इस प्रकार को "स्नेक वाइन" भी कहा जाता है, और इसका उत्पादन प्रायः दक्षिण-पूर्व एशियाई देश वियतनाम में किया जाता है, जहां के स्थानीय लोग इसे आनंद से पीते हैं, और यह वैकेशन करने आने वाले पर्यटकों के बीच में भी लोकप्रिय है. कहा जाता है कि इस प्रकार की शराब का पीने से मानव शरीर पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि यह जहरीले सांपों के जहर के साथ अल्कोहल को भी बहुत दिनों तक रखा जाता है, जिससे वह कारगरता खो देता है.
कैसे मिला यह नाम?
"स्नेक वाइन" का नाम उसके निर्माण प्रक्रिया से मिलता है, जिसमें जहरीले सांपों के जहर को एक कप में डालकर उसके बाद अन्य उपायुक्त औषधिक जड़ी-बूटियों के साथ मिलाया जाता है. इस मिश्रण को बहुत दिनों तक ताजगी बनी रहने दिया जाता है, और फिर इसे लोगों को परोसा जाता है. वहां आने वाले पर्यटक कई बार इस खास शराब की डिमांड भी करते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो नॉर्मल शराब जितनी ही होती है.
ये भी पढ़ें: Police False Case: पुलिस ही कर रही है परेशान तो कहां कर सकते हैं शिकायत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)