अगर ज्‍यादा दूरी या एक देश से दूसरे देश जाने के लिए ज्‍यादातर लोग फ्लाइट का ही सहारा लेते हैं. ये सफर 1 घंटे से लेकर 10-12 घंटे तक की हो सकती है. आपने लंबी दूरी की फ्लाइट के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सबसे कम दूरी की फ्लाइट कौन सी है या कभी ऐसा हुआ है कि आप फ्लाइट में ठीक से बैठे भी नहीं हों और आपका सफर पूरा हो गया हो? नहीं ना... लेकिन एक ऐसी फ्लाइट की जर्नी ऐसी भी होती है, जो सिर्फ एक से डेढ़ मिनट में पूरी हो जाती है. ये दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा मानी जाती है. 


कहां के लिए होती है ये सबसे छोटी यात्रा? 
दुनिया की ये सबसे छोटी हवाई यात्रा स्कॉटलैंड में दो टापुओं की बीच होती है. इन टापुओं का नाम वेस्ट्रे (Westray) और पापा वेस्ट्रे (Papa Westray) है. इन दोनों टापुओं के बीच केवल 1.7 मील (2.7 किलोमीटर) की दूरी है. यह 2.7 किमी का रास्ता इतना कम होता है कि अगर कोई व्यक्ति चाहे तो इसे आराम से पैदल भी पूरा कर सकता है, लेकिन यहां के निवासियों को इन दो टापुओं के बीच का सफर पूरा करने के लिए फ्लाइट का सहारा लेना होता है. 


क्‍यों लेना पड़ता है फ्लाइट का सहारा?
वेस्‍ट्रे और पापा वेस्ट्रे टापुओं के बीच कोई पुल तैयार नहीं किया गया है और यह समुद्री रास्‍ता इतना पथरीला है कि उस पर कोई नाव नहीं चलाई जा सकती है. इस कारण लोगों को पास में भी आने-जाने के लिए फ्लाइट का सहारा लेना पड़ता है और इनके पास इसके अलावा कोई ऑप्‍शन नहीं बचता है. वेस्‍ट्रे और पापा वेस्‍ट्रे के बीच फ्लाइट को  पिछले 50 सालों से लोगान एयर ऑपरेट करती आ रही है. इस फ्लाइट में कुल 8 लोग ही एक बार में सफर कर सकते हैं.


सिर्फ इतने मिनट में पूरा होता है सफर
इन दोनों टापुओं के बीच लोगों को हवाई सफर पूरा करने में सिर्फ एक मिनट से डेढ़ मिनट का समय लगता है. इसके लिए यहां के लोगों सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है और लोगों की जेबों पर इस हवाई सफर का अधिक बोझ नहीं पड़ता है. इन दोनों टापुओं में कुल मिलाकर 600 से 700 लोग रहते हैं.                                       


यह भी पढ़ें: क्या बढ़ती उम्र के साथ इंसानों की लंबाई सच में घटने लगती है? जानिए क्या कहता है विज्ञान