ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां 50 से भी कम लोग रहते हैं! यहां जाने के लिए भी चाहिए वीजा
दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां की जनसंख्या आपके परिवार मेंबर्स से भी कम है. खास बात ये है इस छोटे से देश जाने के लिए आपको वीजा की भी आवश्यकता होती है.
![ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां 50 से भी कम लोग रहते हैं! यहां जाने के लिए भी चाहिए वीजा World Smallest Country in World Know About Sea Land where only 25 People live and visa also Required for this Country ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां 50 से भी कम लोग रहते हैं! यहां जाने के लिए भी चाहिए वीजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/cf6405dc61025c8b62b6bcb0f2ebf7a11701508871479600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में जहां जॉइंट फैमिली में लोग रहते हैं तो वहां एक ही घर में 25-30 लोग रहते हैं. हो सकता है कि जब आपका पूरा परिवार एक जगह होता हो तो घरवालों की संख्या 30 से ऊपर चली होगी. लेकिन, दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां की कुल जनसंख्या ही 30 से कम है. जी हां, इस देश में कुल जनसंख्या 30 लोगों से भी कम है और खास बात ये है कि अगर आप इस देश को देखना चाहते हैं तो यहां जाने के लिए आपको वीजा की जरुरत पड़ेगी और वीजा लेने के बाद ही आप इस देश में जा सकते हैं. तो हम आपको बताते हैं कि आखिर हम किस देश की बात कर रहे हैं और इस देश की क्या कहानी है...
क्या है इस देश का नाम?
इस देश का नाम है सीलैंड, जो नॉर्थ सी में है. ये ये इंग्लैंड के सफोल्क के तट से करीब 6.5 मील दूर है. ये देश समुद्र के बीच एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर बना है, जिसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मन हमलावरों से तट की रक्षा के लिए 1942 में बनाया गया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1967 में पूर्व ब्रिटिश सेना प्रमुख रॉय बेट्स ने सीलैंड को खरीदा और इसे एक अलग देश घोषित कर दिया. उन्होंने अपना नाम सीलैंड का प्रिंस रॉय रखा और अपने पासपोर्ट और टिकटें जारी कीं.
हालांकि, यूके सीलैंड को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है और कई अन्य देश भी इसे देश नहीं मानते हैं. इस देश का झंडा, करेंसी और सरकार है. यहां तक कि कई ग्रुप सीलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं. अब ये जगह टूरिस्ट प्लेस बन गई है और रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां जाने के लिए वीजा की जरुरत होती है यानी पहले परमिशन लेनी होती है. अभी माना जाता है कि यहां 50 से भी कम लोग रहते हैं. अगर इसके फ्यूचर की बात करें तो सीलैंड का भविष्य अनिश्चित है. यह संभव है कि सीलैंड को अंततः एक संप्रभु राज्य के रूप में मान्यता दी जा सकती है, लेकिन यह भी संभव है कि कोई खत्म भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या 3 तारीख को शराब की दुकानें रहेंगी बंद? यहां के लोग जरूर जान लें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)