World Storytelling Day 2024: कब है वर्ल्ड स्टोरी टेलिंग डे, क्यों हर साल इस दिन मनाते हैं लोग? जानें इसका इतिहास
20 मार्च को हर साल वर्ल्ड स्टोरी टेलिंग डे मनाया जाता है, इस खबर में हम आपको बताएंगे इस दिन को मनाने के पीछे क्या इतिहास रहा है.
अधिकतर लोगों को कहानी सुनना और लिखना बेहद पसंद होता है. ऐसे लोग हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करने की और सोचने की क्षमता रखते हैं. आपको भी कहानी लिखना या सुनना पसंद है, तो ये खबर आपके लिए है. 'विश्व कथा कहानी दिवस' को हम 'वर्ल्ड स्टोरी टेलिंग डे' भी कहते हैं. हर साल 20 मार्च को यह डे मनाया जाता है. इस डे का मकसद लोगों को अपनी कहानियों का महत्व समझाना है.
जानें इसका इतिहास
वर्ल्ड स्टोरी टेलिंग डे को मनाने की शुरुआत साल 1990 में स्वीडन में हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में सेलिब्रेट होना शुरू हो गया. वर्तमान में इस दिन को 100 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है. यह दिन कई भाषाओं में कहानी कहने की कला का उत्सव है. सबसे पहली बार स्टोरी टेलिंग का प्रोग्राम कनाडा में रखा गया था जिसकी एक थीम भी तय की थी. फिलहाल इस दिन को कई स्कूलों, पुस्तकालयों और संगठनों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
क्या है इसकी थीम
हर साल की तरह इस साल यानी 2024 में 20 मार्च को यह डे सेलिब्रेट किया जायेगा. ऐसे में इस दिन को मनाने के लिए हर साल एक थीम रखी जाती है. वहीं इस साल की थीम - 'बिल्डिंग ब्रिजेज' रखी गई है. जिसकी जानकारी विश्व कहानी दिवस की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली है. बता दें कि पिछले कुछ थीम के विषय जिनमें - 'मजबूत महिलाएं', 'परिवर्तन', 'सपने', 'यात्राएं', 'वाइज फूल्स' आदि शामिल थे.
इसे मनाने का कारण
वर्ल्ड स्टोरी टेलिंग डे को हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का कारण दुनिया के लोगों को एक साथ लाना और कहानी के माध्यम से जोड़ना है. इसके अलावा उन लोगों को एक स्थान देना जिन्हें कहानी सुनना और लिखना काफी पसंद होता है. इसके अलावा एक प्रमुख कारण यह भी है, की लोग अपने विचारों को आसानी से सजा कर सकते हैं.