World Tattoo Day: गर्लफ्रेंड के नाम का बनवाया टैटू, ब्रेकअप होने पर कैसे हटवाएं?
इस प्रक्रिया में एक्सपर्ट टैटू को हटाने के लिए त्वचा की ऊपरी परत को घिस देता है. ये तरीका काफी दर्दनाक होता है. इसके साथ ही ये लेजर जितना प्रभावी भी नहीं होता.
टैटू का चलन बीते कुछ वर्षों में दुनियाभर में तेजी से बढ़ा है. लोग अपने शरीर पर तरह-तरह के टैटू बनवाते हैं. इसके अलावा इन दिनों ऐसे युवाओं की संख्या बढ़ी है जो प्रेम में होते हैं और अपने पार्टनर का नाम अपने शरीर पर बिना सोचे समझे गुदवा लेते हैं. बाद में जब रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाता और ब्रेकअप हो जाता है तो यही टैटू उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत की वजह बन जाता है. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पर्मानेंट टैटू को अपने शरीर से हटा सकते हैं.
लेजर के जरिए हटा सकते हैं
पर्मानेंट टैटू को हटाने का सबसे आसान तरीका है लेजर टैटू रिमूवल प्रक्रिया. इस प्रक्रिया के तहत लेजर द्वारा स्किन के अंदर मौजूद स्याही के कणों को कई टुकड़ों में तोड़ दिया जाता है और फिर वह गायब हो जाते हैं. अगर आपरे स्किन पर कई तरह के रंगों को मिलाकर पर्मानेंट टैटू बनाया गया है तो यह तरीका सबसे कारगर माना जाता है. इसमें दर्द तो ज्यादा नहीं होता, लेकिन इसे कराने में खर्च ज्यादा होता है. लेजर से टैटू हटवाने के लिए आपको कई सेशन लेने पड़ते हैं.
दूसरा तरीका डर्माब्रेशन होता है
लेजर पद्धति के बाद दूसरा तरीका होता है डर्माब्रेशन. इस प्रक्रिया में एक्सपर्ट टैटू को हटाने के लिए त्वचा की ऊपरी परत को घिस देता है. ये तरीका काफी दर्दनाक होता है. इसके साथ ही ये लेजर जितना प्रभावी भी नहीं होता. लेकिन इस प्रक्रिया में पैसे कम खर्च होते हैं. हालांकि, इसके कई दुषप्रभाव भी हैं और इसकी वजह से आपको कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
टैटू कवरअप भी एक तरीका है
टैटू कवरअप एक ऐसा विकल्प है जिसमें ना आपको अपनी त्वचा की घिसाई करानी है और ना ही उस पर लेजर चलवाना है. दरअसल, इस प्रक्रिया के तहत आपके शरीर पर मौजूद पहले वाले टैटू के ऊपर ही एक ऐसा दूसरा टैटू बना दिया जाता है जो पहले वाले को पूरी तरह से छिपा देता है या फिर बदल देता है. हालांकि, टैटू कवर कितना बेहतर होता है ये आपके टैटू आर्टिस्ट पर निर्भर करता है. इसीलिए जब कभी टैटू कवर कराने जाएं तो अच्छे टैटू आर्टिस्ट के पास ही जाएं. गलती से भी किसी सस्ते और खराब टैटू आर्टिस्ट के पास अगर आप चले गए तो वो आपका टैटू कवर करने की बजाय उसे इतना भद्दा बना देगा कि आपको फिर लेजर प्रक्रिया से ही उसे हटवाना होगा.
ये भी पढ़ें: National Lottery Day: लॉटरी जीतने के बाद क्या मिल जाती है पूरी रकम, कौन है भारत का लॉटरी किंग?