World Telecommunication Day 2024: दुनियाभर में आज 17 मई (गुरुवार) को टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य लोगों के मन में दूरसंचार के प्रति जागरूकता पैदा करना है. इसके अलावा दुनियाभर में डिजिटल डिवाइस के प्रति लोगों को जागरूक करना है. चलिए आज दूरसंचार दिवस के खास उपलक्ष्य में इसके इतिहास और महत्व के बारे में जानते हैं.


क्या है टेलीकम्युनिकेशन ?


केबल, टेलिग्राफ, टेलिफोन और ब्रॉडकास्टिंग के जरिए किया जाने वाला कम्युनिकेशन टेलीकम्युनिकेशन कहलाता है. आज के समय में ये लगभग जरूरी हो गया है.


क्या है टेलीकम्युनिकेशन का इतिहास?


17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की गई थी, तभी से 17 मई को दूरसंचार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसकी घोषणा तुर्की के अंताल्या में अंतरर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ पूर्णाधिकार सम्मेलन में की गई थी.


हालांकि इसके बाद 2005 में वर्ल्ड इंफॉर्मेशन डे के रूप में विश्व शिखर सम्मेलन के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर 17 मई को वर्ल्ड इंफॉर्मेशन डे के रूप में घोषित कर दिया गया था. इसके बाद नवंबर 2006 में, तुर्की के अंताल्या में आईटीयू पूर्णाधिकार सम्मेलन में 17 मई को विश्व दूरसंचार और वर्ल्ड इंफार्मेशन सोसाइटी डे दोनों के रूप में ही मनाने का फैसला किया गया था.


क्या है महत्व?


टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे सभी के बीच डिजिटल अंतर को डिवाइड करने के लिए इंटरनेट और अन्य सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने की संभावनाओं को पैदा करने में जागरुकता बढ़ाने में मदद करने के लिए मनाया जाता है. साथ ही ये एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेशन बनाए रखने के लिए प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल पर जोर देता है.


ये रहेगी इस बार की थीम


विश्व स्तर पर, 2.6 बिलियन लोग अलग-अलग रहते हैं, जिससे बेहद डिजिटल अंतराल पैदा होता है जो नवाचार को रोकता है. आवश्यक कानून, निवेश और डिजिटल कौशल की कमी के कारण कई देश आज की तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया के साथ तालमेल बिठाने में विफल हो रहे हैं.


इस साल विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस 2024 इस बात पर केंद्रित है कि कैसे डिजिटल नवाचार सभी को जोड़ने और सभी के लिए स्थायी समृद्धि बनाने में मदद कर सकता है.


यह भी पढ़ें: भारत में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कहीं भी घूम सकते हैं लवर्स, पाकिस्तान में कपल्स के लिए क्या हैं नियम?