दुनिया में इस वक्त सुसाइड पॉड चर्चा का विषय है. दरअसल, बीते सोमवार को स्विस-जर्मन सीमा के पास एक 64 साल की अमेरिकी महिला ने सुसाइड पॉड का इस्तेमाल कर आत्महत्या कर ली. इस मामले में स्विट्जरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री एलिजाबेथ बॉम-श्र्नाइडर ने कहा कि देश में इस मशीन का इस्तेमाल वैद्य नहीं है.


उनका कहना है कि यह मशीन सुरक्षा कानूनों की मांग को पूरा नहीं करता है, इसलिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. खैर, चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको उन घटनाओं के बारे में बताते हैं, जब एक साथ कई लोगों ने सुसाइड कर लिया था.


बुराड़ी केस


देश की राजधानी बुराड़ी में 1 जुलाई 2018 को एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. कई दिनों तक तो पुलिस को समझ ही नहीं आया था कि आखिर परिवार ने ये कदम क्यों उठाया. हालांकि, बाद में इस केस में नतीजा ये निकला कि ये परिवार एक डायरी में लिखी बातों को फॉलो करता था और इसी की वजह से पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली.


कैलिफोर्निया की घटना


26 मार्च 1997 में 911 पर एक फोन आया. एक घबराए हुए व्यक्ति ने कहा कि सैन डिएगो के रांचो सांता फ़े में एक आलीशान फैंसी विला में दर्जनों लोग मृत पड़े हैं. जब पुलिस उस स्थान पर पहुंची, तो उन्हें वहां 39 लोगों के शव मिले. सभी लोग एक जैसे कपड़े पहने हुए थे और उनके सिर पर प्लास्टिक की थैलियां बंधी हुई थीं.


छानबीन के बाद पता चला कि वे सभी हेवन्स गेट पंथ के सदस्य थे और इन तमाम लोगों से इनके गुरु के द्वारा कहा गया था कि इंसानों को अब पृथ्वी खाली करना होगा और यूएफओ में सवार हो कर एक नई दुनिया में जाना होगा. हालांकि, इसके लिए उन्हें अपनी जान देनी होगी. मरने वाले लोग हेवन्स गेट पंथ के इतने ज्यादा कट्टर समर्थक थे कि उन्होंने बिना सोचे एक साथ जान दे दी.


दूसरी दुनिया में जाने के लिए आत्महत्या


अक्टूबर 1994 में कनाडा में ऑर्डर ऑफ़ द सोलर टेम्पल के कई सदस्यों ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उन्हें यकीन था कि वह मरने के बाद एक बेहतर दुनिया में पहुंच जाएंगे. पुलिस को इस मामले में एक खेत में जले हुए लगभग 23 शव मिले, जबकि वैलेस के कैंटन में 25 अन्य शव और मिले. इसके अलावा 1995 में, एक अन्य समूह ने भी इस तरह का काम किया, जिसके बाद 1997 में कनाडा के क्यूबेक में 5 और लोगों ने आत्महत्या की. रिपोर्ट्स कहती हैं कि सितंबर 1994 से मार्च 1997 के बीच, स्विट्जरलैंड, कनाडा और फ्रांस में कुल 74 लोगों ने आत्महत्या कर ली.


ये भी पढे़ं: क्या पटरी पर रखे गैस सिलेंडर का भी पता लगा सकता है नया कवच सिस्टम? ये रहा जवाब