दुनिया में मौजूद बड़े जीवों की बात जब होती है तो इंसानों के दिमाग में सबसे पहले डायनासोर आते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि पृथ्वी पर उनसे भी बड़ा एक जीव मौजूद था तो आप क्या कहेंगे. दरअसल, हम जिस जीव की बात कर रहे हैं वो ब्लू व्हेल का पूर्वज है. हालांकि, ये दिखने में व्हेल से बिल्कुल अलग था और कई डायनासोर के बराबर अकेला था. अभी हाल ही में दुनिया को इसके बारे में तब पता चला जब वैज्ञानिकों के इसके अवशेष दक्षिणी समुद्रतट के पास ईका रेगिस्तान में मिले.
कौन सा है ये जीव?
इस जीव का नाम वैज्ञानिकों ने पेरुसेटस कोलोसस रखा है. वैज्ञानिकों को इसके जीवाश्म के नाम पर रीढ़ की हड्डियां, चार पसलियां और एक कूल्हे की एक हड्डी मिली है. वैज्ञानिकों के अनुसार, ये जीव व्हेल का पूर्वज है. इसके अवशेषों के आधार पर वैज्ञानिकों का कहना है कि ये जीव अब तक के मिले पृथ्वी पर सभी जीवों से कई गुना भारी है.
कितना बड़ा था ये जीव?
इस शोध के मुख्य रिसर्चर जोवानी बियानूची ने इसके आकार को लेकर जो जानकारी साझा की उसके अनुसार, इस जीव के मिले कुछ अवशेषों का ही वजन पांच से आठ टन के आस पास था. वहीं इस जीव के असली वजन के बारे में बताते हुए जोवानी कहते हैं कि ये कम से कम 340 टन का रहा होगा. वहीं इसकी लंबाई लगभग 20 मीटर के आसपास होगी. अगर इसे फीट और किलो में बताएं तो इसकी लंबाई 65 फीट और वजन 3 लाख किलो से ज्यादा होगा.
पृथ्वी पर कब मौजूद था ये जीव?
वैज्ञानिकों के अनुसार, ये जीव आज से लगभग चार करोड़ साल पहले पृथ्वी पर मौजूद रहे होंगे. इस दौरान पृथ्वी पर मौजूद ज्यादातर जीव बेहद विशालकाय हुआ करते थे. दरअसल, उस वक्त पृथ्वी पर ऑक्सीजनीकरण या ऑक्सीजनेशन ज्यादा हुआ करता था, इसलिए उस दौर के सभी जीवों और पेड़ पौधों की आकृति बड़ी रहती थी.
ये भी पढ़ें: इजराइल में बनी दुनिया की सबसे खतरनाक बंदूक, पलक झपकते ही दुश्मन को कर देती है नेस्तनाबूद