आपने दुनिया में अजीब-अजीब तरह के प्रपोजल देखे होंगे. लेकिन जिस तरह से जापान के इस शख्स ने प्रपोज किया है, वैसा कभी ना देखा होगा ना सुना होगा. सबसे बड़ी बात कि इस व्यक्ति ने अपने प्रपोजल से विश्व रिकॉर्ड भी बना डाला है. चलिए इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.


6500 किलोमीटर के हिस्से पर लिख दिया मैरी मी


हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम Yasushi Takahashi है. ताकाहाशी को एक लड़की से साल 2008 में प्रेम हुआ और उन्होंने उसी समय से ये प्लान बना लिया था कि जब वह अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करेंगे तो वो तरीका बेहद अलग होगा.


ताकाहाशी ने इसके लिए जापान का मैप लिया और उस पर अंग्रेजी में मैरी मी लिख दिया. इसके अलावा उन्होंने मैप पर एक दिल भी बनाया. अब आप सोच रहे होंगे कि मैप पर ही तो लिखा है, इसमें कौन सी बड़ी बात है. तो आपको बता दूं कि उन्होंने सिर्फ मैप पर ही नहीं लिखा, बल्कि जहां-जहां कलम चली वहां-वहां वो ड्राइविंग कर के गए. यानी अगर आप उन जगहों को आज जीपीएस पर डाल कर देखेंगे जहां-जहां ताकाहाशी गए हैं, तो आपको गूगल मैप पर मैरी मी और एक दिल बना हुआ दिखाई देगा. जिस तकनीक से उन्होंने ये किया उसे जीपीएस ड्राइंग कहते हैं.


गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम


ताकाहाशी ने ऐसा कर के दुनिया का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम एक ऐसे इंसान के रूप में दर्ज हो गया है जिसने दुनिया की सबसे बड़ी जीपीएस ड्राइंग बनाई है.


बिना तकनीक के किया सबकुछ


सबसे बड़ी बात कि ताकाहाशी ने ये सब तब शुरू किया जब जीपीएस जैसी कोई तकनीक आम लोगों के लिए नहीं थी. ताकाहाशी कहते हैं कि उन दिनों उन्हें ये करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े. कई तरह के मैप को स्टडी करना पड़ा और फिर जा कर इसमें उन्हें सफलता हासिल हुई. ताकाहाशी की प्रेम कहानी जब सोशल मीडिया पर आई तो इस पर जम कर कमेंट्स आए. लोगों ने ताकाहाशी की इस मेहनत को खूब सराहा. ताकाहाशी की मेहनत और प्यार देख कर उनकी प्रेमिका ने भी शादी के लिए हां बोल दिया.


ये भी पढ़ें: RBI: रिजर्व बैंक कहां रखता है सैकड़ों टन सोना? क्या इसके लिए अलग से बना है लॉकर