सोना वो धातु है जिसे हर कोई पसंद करता है. दुनिया में हर किसी को सोना चाहिए. हालांकि, धरती से निकलने वाली ये धातु आसानी से नहीं मिलती. लेकिन क्या हो अगर आपको दुनिया का सबसे बड़ा सोने का टुकड़ा मिल जाए. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको दुनिया के सबसे बड़े सोने के टुकड़े के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि अभी हाल ही में इंग्लैंड में कितना बड़ा सोने का टुकड़ा मिला है.


पहले जानिए इंग्लैंड में क्या मिला


दरअसल, इंग्लैंड के समरसेट के रहने वाले खोजविद रिचर्ड ब्रॉक ने श्रॉपशायर में सोने के लिए खुदाई की और इस दौरान उन्हें इग्लैंड का अब तक का सबसे बड़ा सोने का टुकड़ा मिल गया. आपको बता दें, यह सोने का टुकड़ा 64.8 ग्राम का है. सबसे बड़ी बात की रिचर्ड ने इस सोने के टुकड़े को उस मशीन से ढूंढा जो काफी समय से खराब पड़ी थी. यह सोने का टुकड़ा जमीन के मात्र 6 इंच नीचे दबा था. बताया जा रहा है कि अब इस सोने के टुकड़े की नीलामी होगी और इसकी अनुमानित बोली 30 से 40 लाख के करीब होगी.


कहीं और से आया है ये गोल्ड


इस सोने के टुकड़े के खोजकर्ताओं का कहना है कि यह सोने का टुकड़ा यहां का नहीं है. उनको लगता है कि ये वेल्स से आया होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व के समय में यहां से सड़क और रेलवे लाइन गुजरती थी. हो सकता है कि यह सोने का टुकड़ा कहीं और ले जाया जा रहा हो और गलती से इस जगह गिर गया हो.


दुनिया का सबसे बड़ा सोना


बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया का सबसे बड़ा सोने का टुकड़ा 5 फरवरी 1869 में ऑस्ट्रेलिया में मिला था. इस सोने के टुकड़े का वजन लगभग 72 किलो था. वहीं इस टुकड़े की लंबाई 24 इंच थी. इस टुकड़े को दो खोजकर्ताओं जॉन डीसन और रिचर्ड ओट्स ने मिलकर ढूंढा था. रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों खोजकर्ताओं ने जिस जगह पर इस सोने को खोजा था, उसे मात्र 10 हजार पाउंड में खरीदा था.


ये भी पढ़ें: Flight Window Shades: फ्लाइट में टेकऑफ-लैंडिंग के दौरान क्यों खोली जाती हैं खिड़कियां, फ्लाइट में सफर से पहले ये जानना बेहद जरूरी