दुनिया में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिसे देखकर अक्सर लोग हैरान होते हैं. जैसे दुनिया की सबसे लंबी इमारत, सबसे बड़ा इंसान, सबसे महंगी घड़ी और बहुत कुछ. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे लंबी कार के बारे में बताने वाले हैं. ये कार सिर्फ लंबी ही नहीं बल्कि इसमें सभी सुविधाएं भी मौजूद हैं. आज हम आपको दुनिया की सबसे लंबी कार के बारे में बताएँगे.


दुनिया की सबसे लंबी कार


बता दें कि दुनिया के सबसे लंबी कार का नाम अमेरिकन ड्रीम है. इस कार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इस कार की लंबाई 100 फीट है. बता दें कि इस कार को जे ओरबेर्ग ने 1986 में डिजाइन करके बनाया था. वहीं इसे बुरबैंक (हॉलीवुड) अमेरिका में बनाया गया था.


इस कार की खासियत?


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक ‘द अमेरिकन ड्रीम’  ही सबसे लंबी कार है. इस फेमस लेमोजीन  कार को दुनिया की सबसे लंबी कार का दर्जा मिला है. कार ने साल 1986 में अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवाया था. जानकारी के मुताबिक ये कार 100 फीट लंबी है, करीब 10 मंजिला इमारत के बराबर है. इस कार को किसी कंपनी ने नहीं बल्कि फिल्म के लिए एक गाड़ियों के जाने-माने डिजाइनर जे ओरबर्ग ने डिजाइन किया था.


अमेरिका के कैलिफॉर्निया  में रहने वाले जे को कारों का बहुत शौक था और वो कई कारों की शानदार डिजाइन बना चुके हैं. इस कार का डिजाइन 1980 में डिजाइन किया गया था और ये डिजाइन साल 1992 में सच साबित हुआ. वहीं इस कार के आगे-पीछे वी8 इंजन लगे थे. यही नहीं कार बीच से मुड़ भी सकती थी. इसके अलावा कार में लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. जैसे कार में स्विमिंग पूल, छोटा गोल्फ कोर्स, जकूजी, बाथ टब, कई टीवी, फ्रिज, और टेलीफोन है. इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इस कार पर एक हेलीपैड भी बना है, जिसपर हेलीकॉप्टर उतर सकता था. इस कार में 70 लोग बैठ सकते थे.


फिल्मों में कार का इस्तेमाल


बता दें कि इस कार का मुख्य प्रयोग फिल्मों में होता था. फिल्मों में इस कार को किराया पर दिया जाता था. जानकारी के मुताबिक इस कार का किराया 50 से 200 अमेरिकी डॉलर प्रति घंटा होता था, भारतीय रुपयों में यह 15,000 रुपए तक जाता था. हालांकि आज के वक्त ये कार कहां मौजूद है, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.


ये भी पढ़ें: अगर किसी के पास अब 1000 का नोट मिल जाए तो क्या होगा? क्या हो सकती है जेल