Round Egg : आपने कभी अंडे को ध्यान से देखा है? यह किस शेप का होता है? सामान्य तौर पर अंडे का शेप अंडाकार होता है. इसे विस्तार से समझाया जाए तो अंडा एक साइड से लंबा होता है. इसके एक छोर गोलाकार और दूसरा थोड़ा नुकीला होता है. इस तरह के शेप को ही अंडाकार कहा जाता है, लेकिन क्या आपने इससे अलग किसी और शेप का अंडा देखा है? क्या आपने कभी पूरा गोल अंडा देखा है? संभव है कि आपका जवाब ना में होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि गोल शेप वाला अंडा पाया गया है. इतना ही नहीं, इस अंडे की कीमत जान तो आप बिलकुल चौंक जाएंगे. 


ऑस्ट्रेलिया में मिला गोल अंडा


यह अनोखा अंडा ऑस्ट्रेलिया की सुपरमार्केट में पाया गया है. अंडे की कीमत काफी ज्यादा बताई जा रही है. अब जरा सोचिए अगर आपके पास इतना महंगा अंडा हो तो आप इसे खाएंगे या फिर शोरूम में सजाकर रखेंगे? इस अंडे को लेकर कहा जा रहा है कि यह करोड़ों में से एक है. हो भी क्यों न? अरे! आमतौर पर अंडे अंडाकार ही होते हैं, लेकिन इसका शेप तो बिलकुल गोल है. 


कितनी है अंडे की कीमत?


इस अंडे के बारे में जर्नलिस्ट जैकलीन फेलगेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है. उन्होंने इसकी फोटो भी शेयर की है. पोस्ट के अनुसार, अंडा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की सुपरमार्केट में मिला है. इस बारे में अधिक जानकारी इकट्ठी की गई तो पता चला कि करोड़ों में कोई एक अंडा ही गोल होता है. एक बार एक गोल अंडे को 78 हजार रुपयों में बेचा गया था. इस हिसाब से इस अंडे की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है. यह देखकर वाकई हैरानी होती है कि अंडे भी इतने महंगे बिक सकते हैं. जैकलीन फेलगेट ने कहा अगली बार आपके पास कोई गोल अंडा आए तो उसे संभालकर रखें. 



ये भी पढ़ें: Biparjoy Cyclone: तो इस वजह से गरजते हैं बादल...इतनी तेज़ आवाज़ के पीछे काम करती है ये साइंस