ये था दुनिया का सबसे महंगा चुनाव, एक झटके में खर्च हो गए थे इतने हजार करोड़ रुपये
दुनिया के सबसे महंगा चुनाव कहीं और नहीं बल्कि भारत में होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस चुनाव को अबतक का सबसे महंगा चुनाव माना जाता है.
दुनिया भर में चुनावों की लागत कई बार सुर्खियों में रहती है, लेकिन कुछ चुनावों की लागत इतनी ज्यादा होती है कि वो हर बार चर्चा का विषय बन जाते है. भारत का आम चुनाव 2024 इस मामले में एक बेहतरीन उदाहरण है. इस चुनाव ने न केवल अपने राजनीतिक महत्व के लिए बल्कि खर्च के मामले में भी रिकॉर्ड बनाए हैं. चलिए आज हम जानते हैं कि दुनिया के सबसे मंहगे चुनाव में आखिर कितना खर्च हुआ था.
यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह पर चला 3 इंच का पेजर बम, क्या इससे भी छोटा बम बना है दुनिया में?
दुनिया का सबसे महंगा चुनाव
भारत में होने वाले चुनाव दुनिया के सबसे महंगे चुनाव होते हैं. इस दौरान राजनीतिक दल पानी की तरह पैसा बहाते हैं. यदि ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक का खर्चा जोड़ दिया जाए तो यह 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाता है. सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के मुताबिक, इस बार लोकसभा चुनाव में करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
बता दें चुनाव आयोग के आंकड़े पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश में मतदाताओं की संख्या लगभग 96.6 करोड़ है. इस लिहाज से देखा जाए तो चुनाव में हुए कुल खर्च की अपेक्षा एक वोट की कीमत लगभग 1,400 रुपये होगी. इस लिहाज से इन चुनावों को सबसे महंगा चुनाव माना गया है.
पिछले चुनावों में भी दुनिया के मुकाबले ज्यादा हुआ खर्च
भारत में हर बार चुनाव में खर्च बहुत ज्यादा होता है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल खर्च 55 से 60 हजार करोड़ रुपये रहा था. इस तरह देखा जाए तो इस बार चुनाव में दोगुने से भी ज्यादा पैसा चुनाव में खर्च किया गया है. अमेरिका में भी साल 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस लिहाज से भारत का लोकसभा चुनाव अमेरिका से भी महंगा रहता है.
यह भी पढ़ें: इस देश में मोटी लड़की से ही की जाती है शादी, बच्चियों को फैट कैंप में भेज देते हैं पेरेंट्स