शादी में, बर्थडे में या फिर किसी भी फंक्शन में जाने पर आप पैसों का लिफाफा जरूर देते हैं. ये भारतीय परंपरा है कि हम किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते और ना ही हम किसी को खाली हाथ अपने घर से जाने देते हैं. जिन शगुन के लिफाफों में पैसे दिए जाते हैं, उनकी कीमत औसतन 2 रुपये से 10 रुपये के बीच होती है.


लेकिन अगर हम कहें कि अब दुनिया का सबसे महंगा लिफाफा बजार में आ गया है, जिसकी कीमत इतनी है कि आप उतना जल्दी शगुन भी नहीं देते तो आप क्या कहेंगे. चलिए जानते हैं कि ये लिफाफा कितना खास है और इसे किसने बनाया है.


किसने बनाया है ये लिफाफा


दुनिया के सबसे महंगे लिफाफे को फ्रेंच लग्जरी ब्रांड हर्मेस कंपनी ने बनाया है. दरअसल, हाल ही में कंपनी ने अपनी स्टेशनरी प्रोडक्ट्स की पूरी रेन्ज लॉन्च की है, इसी रेन्ज में ये लिफाफा भी शामिल है. दरअसल, हर्मेस एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड है जो लेदर बैग, जूलरी, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और घड़ियां बनाता है. साल 1837 में बनी ये कंपनी आज भी पूरी दुनिया में अपने एक से बढ़कर एक लग्जरी प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है.


कितनी है इस लिफाफे की कीमत


लग्जरी ब्रांड कंपनी हर्मेस की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस एक लिफाफे की कीमत 125 डॉलर है. इसे रुपयों में बदलें तो ये 10 हजार से ऊपर हो जाएगा. ये लिफाफे हाई-एंड स्टेशनरी कलेक्शन के हैं. ए4 और ए5 साइज के इन लिफाफों को खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि, इनकी कीमत की वजह से इन्हें सोशल मीडिया पर जम कर शेयर भी किया जा रहा. दुनिया के सबसे महंगे इन लिफाफों को हर इंसान नहीं खरीद सकता. इसे खरीदने के लिए आपको इतनी मोटी रकम चुकानी होगी, जितने में आप एक छोटी सी बर्थडे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: कैसे कहावत बन गया 'खुद को तुर्रम खान समझते हो क्या'? कौन था तुर्रम खान जिसका नाम संसद में लेना है बैन