World’s Most Expensive Grape Variety: फल खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. दुनिया में कई तरह के फल हैं. जिनमें से कई फल आपके फेवरेट भी होंगे. कई फल ऐसे होते हैं, जो काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं. अंगूर भी उन्हीं फलों में से एक है. गर्मी के सीजन में आने वाले इस फल से जुड़ी एक बड़ी प्रचलित है कि 'अंगूर खट्टे हैं'. यानी जब किसी काम में सफलता नहीं मिलती है तो लोग काम में ही कमी बताने लगते हैं. लेकिन, आज हम आपको अंगूर की एक ऐसी किस्म में के बारे में बताएंगे, जिसके दाम सुनकर आप वाकई कहेंगे कि अंगूर खट्टे हैं!


दुनिया का सबसे महंगा अंगूर


यहां दुनिया के सबसे महंगे अंगूर की बात हो रही है. ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अंगूर की रूबी रोमन (Ruby Roman grape cost) प्रजाति दुनिया का सबसे महंगा अंगूर है. यह प्रजाति जापान के इशिकावा इलाके में उगाई जाती है. इन अंगूरों को उगाने से जुड़ी कहानी काफी रोचक है. 


क्या है कहानी?


साल 1995 में यहां के किसानों ने वैज्ञानिकों से अनुरोध किया कि वो रिसर्च करके लाल अंगूर की प्रजाति को उगाने में मदद करें. प्रयोग में अंगूर की 400 बेलें लगाई गईं, लेकिन दो सालों में सिर्फ 4 ही लाल अंगूर बने. वैज्ञानिकों ने 14 सालों तक रिसर्च करके इन अंगूरों के साइज में परिवर्तन किया और उन्हें लाल रूप दिया.


73,000 रुपये का एक गुच्छा


रूबी रोमन अंगूर साल 2008 में मार्केट में उतर चुका था और उसी दौरान इसका 700 ग्राम का एक गुच्छा 73 हजार रुपये में बिका था. सोच कर देखिए आज के समय में भी आप इतने रुपये में एक बाइक खरीद सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 साल बाद इसका एक ही गुच्छा 8 लाख रुपये में बिका. जिससे पूरी दुनिया में डंका बज गया. इस हिसाब से सिर्फ एक अंगूर की ही कीमत 20 हजार रुपये से ज्यादा बैठ रही थी. 


तय किए हैं खास मानक


रूबी रोमन अंगूर के दर्जे तक पहुंचने के लिए मानक निर्धारित हैं. ये मानक अंगूर के रंग-रूप और गुण के आधार पर तय किए गए हैं. जिसके तहत प्रत्येक अंगूर 20 ग्राम का होना चाहिए और उसमें शुगर कंटेंट 18% तक होना चाहिए. रूबी रोमन ग्रेप की एक प्रीमियम क्लास भी है, प्रीमियम क्लास वाला अंगूर नॉर्मल वाले से थोड़ा महंगा बिकता है. साल 2010 में 4 गुच्छे ही प्रीमियम के मानक क्वालिफाई कर पाए थे.


यह भी पढ़ें - ऑन करते ही हवा में तैरने लगता है ये बल्ब... न कोई पंखा, न कोई मोटर! समझिए फिर कैसे हवा में टिकता है?