ये है दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम, इसे खाने से पहले तो अमीर भी सौ बार सोचेगा!
आप महंगी से महंगी आइसक्रीम की कीमत 1000, 2000 या ज्यादा से ज्यादा 10, 20 हजार तक ही सोच पाएंगे. लेकिन, दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम के कीमत आपकी सोच से कहीं ज्यादा है.
Ice cream: गर्मी के सीजन में सभी को आइसक्रीम खाना पसंद होता है. चूंकि गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐसे में मार्केट में तरह-तरह की आइसक्रीम बिकने लगी हैं. क्वालिटी के हिसाब से उनकी कीमत भी अलग-अलग होती है. कुछ आइसक्रीम 5, 10 रुपये में आ जाती हैं, तो कुछ 500 या 1000 तक की भी होती हैं. हर कोई अपनी औकात के हिसाब से अपनी पसंद की आइसक्रीम खरीद कर खाता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी आइसक्रीम भी है, जिसे खरीदकर खाने से पहले अमीर से अमीर भी सौ बार सोचेगा. क्योंकि इसे एक बार खाने का मतलब ही लाखो रुपये हजम करना होगा.
दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम
अगर आपसे महंगी से महंगी आइसक्रीम की कीमत सोचने को कहा जाए तो आप 1000, 2000 या ज्यादा से ज्यादा 10, 20 हजार तक ही सोच पाएंगे. लेकिन, दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम के कीमत आपकी सोच से कहीं ज्यादा है. जापान की आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी सिलाटो की ब्याकुया (Byakuya) नाम की प्रोटीनयुक्त आइसक्रीम दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम (World’s most expensive ice cream) है.
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज के मुताबिक पिछले महीने ही, यानी 25 अप्रैल को इस नई आइसक्रीम ने दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम होने का रिकॉर्ड बनाया है. इस आइसक्रीम का बेस दूध से बनता है, जो वेलवेटी होता है. इसकी सामग्री में दो तरह की चीज़ और अंडे का पीला हिस्सा भी शामिल होता है.
साथ आता है एक खास चम्मच
इसके अलावा इस आइसक्रीम को बनाने में पैर्मिगियानो चीज़, व्हाइट ट्रूफल ऑयल जैसी कई अन्य चीजें भी शामिल हैं. यह एक स्टाइलिश ब्लैक बॉक्स में पैक होती है. खास बात यह है कि इसके साथ हाथ से बना एक मेटल स्पून भी आता है. यह चम्मच क्योटो के कुछ क्राफ्ट्समैन मंदिर बनाने वाली तकनीक से बनाते हैं.
आइसक्रीम की कीमत?
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 130ml ब्याकुया आइसक्रीम की कीमत 6700 डॉलर है. यह 5 लाख रुपये से भी ज्यादा है. पहले ये समझा जा रहा था कि आइसक्रीम के साथ आने वाला चम्मच महंगा है, इसलिए कीमत में भी इजाफा कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने आइसक्रीम की यह कीमत बिना चम्मच का हिसाब लगाए बताई है. निर्माता कंपनी का सुझाव है कि इस आइसक्रीम को व्हाइट वाइन के साथ खाना अच्छा विकल्प है.
यह भी पढ़ें - हवाई जहाज को 30 से 40 हजार फीट की ऊंचाई पर ही क्यों उड़ाया जाता है? क्या माइलेज भी है कारण?