ये है दुनिया का सबसे महंगा आम, एक आम की कीमत में तो एक अच्छी सी कार आ जाए
ChatGPT: मार्केट में कई वैरायटी के आम मिलते हैं. सभी की कीमत अलग-अलग होती है. लेकिन, दुनिया के सबसे महंगे आम की कीमत जानकर आप चौक पड़ेंगे.
ChatGPT Content: अब आम का मौसम आ गया है और अब बाजार में कई तरह के आम दिखाई देने लगेंगे. हर स्टेट के हिसाब से आम की वैरायटी भी बदल जाती है और दुनियाभर में देखें तो आम की कई वैरायटी हैं. अल्फांजो से लेकर देशहरी, लंगड़ा, चौसा कई तरह के आम बाजार में मिलते हैं. आप भी कई तरह के आमों का स्वाद चखा होगा, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इन आमों में सबसे महंगा आम कौन-सा है... तो आज जानते हैं कि आखिर सबसे महंगा कौन-सा है और बाजार में वो किस रेट में बिकता है...
कौन-सा है सबसे महंगा आम?
अगर सबसे महंगे आम की बात करें तो दुनिया के सबसे महंगे आम को ताइयो नो तमागो कहा जाता है, जिसका जापानी में मतलब "सूर्य का अंडा" होता है. यह आम की एक दुर्लभ किस्म है, जो जापान में मियाज़ाकी प्रान्त में उगाई जाती है. मियाज़ाकी जापान के दक्षिणी भाग में स्थित है और अपनी गर्म और धूप वाली जलवायु के लिए जाना जाता है. ताइयो नो तमागो आम अपने मीठे स्वाद और नरम बनावट के लिए जाने जाते हैं और उन्हें जापान में एक लग्जरी फल माना जाता है. इनकी खास बात ये है कि ये आम बहुत सीमित मात्रा में उगाए जाते हैं और इनकी गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सावधानी से हाथ से उठाया और पैक किया जाता है.
कितने महंगे होते हैं?
साल 2019 में ताइयो नो टैमागो आम के दो आम जापान में नीलामी में 5 मिलियन येन की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कीमत पर बेचे गए थे, जो करीब 45,000 अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं. अगर इंडिया की करेंसी की रेट के हिसाब से देखें तो इनकी दो आम की कीमत 36 लाख रुपये है. इसलिए इसे दुनिया का सबसे महंगा आम माना जाता है. ताइयो नो तमागो आमों को उन्नत कृषि तकनीकों का उपयोग करके सावधानी से उगाया जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे हाई क्वालिटी वाले हो.
इसका ट्रांसपोर्ट भी खास पैंकिंग के बाद किया जाता है. इसके बॉक्स में यह सुनिश्चित करने के लिए प्रामाणिकता का प्रमाण पत्र भी होता है कि फल असली है. ताइयो नो तमागो आम हर साल सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होते हैं, आमतौर पर मई से जुलाई तक. जापान में, ताइयो नो तमागो आम को अक्सर गिफ्ट के रूप में दिया जाता है और इसे लग्जरी से जोड़कर देखा जाता है. वहीं, फलों के शौकीन लोग इसे खाना और खरीदना पसंद करते हैं.
नोट- इस स्टोरी को चैटजीपीटी की मदद से लिखा गया है. इसकी जानकारी चैटजीपीटी पर आधारित है. हालांकि, इसके फैक्ट्स को मैन्युअली चेक किया गया है.
यह भी पढ़ें - मैंगो फ्लेवर वाली ड्रिंक किस आम से बनती है? क्या भारत में ये आम पाया जाता है?