दुनियाभर में कई किस्म के फल पाए जाते हैं. कुछ सीजनल फलों को अपने डाइट में अक्सर हर इंसान शामिल करता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगा फल अनानास के बारे में बताने वाले हैं. जी हां बाजार में अक्सर आपको अनानास 80 से 200 रुपये किलो के बीच में मिल जाता है. लेकिन आज हम आपको जिस अनानास के बारे में बताने वाले हैं, इसकी कीमत हजारों में है. जानिए आखिर इस अनानास की क्या खासियत है. 


अनानास 


भारत समेत कई देशों में लोग अनानास खाना पसंद करते हैं. कई लोगों को अनानास का जूस भी पसंद होता है. लेकिन आज हम आपको जिस अनानास के बारे में आपको बताने वाले हैं, इसका रेट सुनकर आप चौंक जाएंगे. जिस अनानास के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं, इस अनानास (पाइनेपल) की किस्म का नाम रूबीग्लो है.


क्यों इतना महंगा है ये अनानास


बता दें कि रूबीग्लो अनानास का रंग आम बाजार में मिलने वाले अनानास से अलग होता है. दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया में वर्नोन में एक स्टोर मेलिसा प्रोड्यूस द्वारा रूबीग्लो अनानास 395.99 डॉलर (33,083 रुपये) में बेचा जा रहा है. दिखने में इस अनानास का गूदा पीले रंग का है, जबकि खोल लाल होता है. इस महंगे होने के पीछे की वजह ये है कि इस फल को उगाने में अमेरिकी खाद्य कंपनी डेल मोंटे को लगभग 15 साल का शोध करना पड़ा है.


डेल मोंटे के मुताबिक इस साल दुनियाभर में केवल 5,000 रूबीग्लो अनानास ही बेचने के लिए उपलब्ध होगें और अगले साल 3,000 रूबीग्लो अनानास होंगे. सीमित संख्या में इसके फल होने के कारण भी इसकी कीमत बढ़ जाती है. हालांकि अमेरिका बाजारों में लाया गया यह अनानास खरीदना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है. 


जानकारी के मुताबिक डेल मोंटे बीते कई वर्षों से विभिन्न प्रकार के अनानास पैदा करने का प्रयोग कर रहे हैं. दरअसल साल 2020 में कंपनी ने 'पिंकग्लो अनानास' लॉन्च किया था, जिसका गूदा गुलाबी रंग का होता है. जानकारी के मुताबिक शुरूआत में इस अनानास की कीमत 50 डॉलर (लगभग 4 हजार रुपये) थी, लेकिन अब यह 8 से 29 डॉलर (668 से 2,243 रुपये) में अमेरिका के बाजारों में उपलब्ध है. बता दें कि सीमित संख्या में इसका पैदावार होने के कारण भी इसका रेट बढ़ जाता है. हालांकि रेट महंगा होने के कारण भी अक्सर आम लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं. 


ये भी पढ़ें: क्या होता है ब्लड मनी? जिसको देकर छूट सकती हैं यमन की जेल में बंद केरल की नर्स निमिषा प्रिया