(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक जोड़ी जूते की कीमत है 150 करोड़ से ज्यादा, अंतरिक्ष के इस मटेरियल से बना है जूता
इस जूते का नाम है मून स्टार शूज. इसकी कीमत 1.63 अरब से ज्यादा है. ये दुनिया का अब तक का सबसे महंगा जूता है. इस जूते को प्योर गोल्ड से बनाया गया है और इसमें 30 कैरेट के हीरे लगे हैं.
हाल ही में एक मीम सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था, जिसमें जूते की कीमत पूछने पर सामने वाला कहता है कि 'इसमें तेरा घर जाएंगा'. लेकिन आज हम जिस जूते की बात कर रहे हैं, इसकी कीमत इतनी है कि इसमें सिर्फ आपका घर ही नहीं...बल्की आपके पूरे मोहल्ले का घर जा सकता है और अगर आपका मोहल्ला छोटा है तो पड़ोस वाले मोहल्ले के भी सारे घर जा सकते हैं. दरअसल इस एक पेयर जूते की कीमत है कुल 19.9 मिलियन डॉलर. अगर इसे हम भारतीय रुपये में बदलें तो ये करीब 1,63,93,92,088 के बराबर होगा.
किस चीज के बने हैं ये जूते
इस जूते का नाम है मून स्टार शूज. इसकी कीमत 1.63 अरब से ज्यादा है. ये दुनिया का अब तक का सबसे महंगा जूता है. इस जूते को प्योर गोल्ड से बनाया गया है और इसमें 30 कैरेट के हीरे लगे हैं. लेकिन इसे सबसे ज्यादा खास बनाता है एक मटेरियल...वो है एक उल्कापिंड. इस जूते को बनाने में 1576 के एक उल्कापिंड का इस्तेमाल भी किया गया है. आपको बता दें 24 कैरेट सोने से बने इन जूतों की पहली जोड़ी एंटोनियो विएट्री ने साल 2017 में बनाई थी.
दूसरे नंबर पर ये जूते हैं
दूसरे नंबर पर पैशन डायमंड शूज हैं. इनकी कीमत 17 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 1,39,99,06,650 रुपये है. इस जूते को जदा दुबई और पैशन ज्वेलर्स ने मिलकर बनाया है. इसमें दो 15 कैरेट डी-ग्रेड डायमंड लगे हैं. इसके साथ ही ट्रिम को सजाने के लिए अलग से 238 हीरों का इस्तेमाल किया गया है. इन जूतों को बनाने में कुल 9 महीने का समय लगा था.
तीसरे नंबर पर ये हील्स हैं
महंगे जूतों में तीसरे नंबर पर एक हील्स है. इसका नाम डेबी विंघम हाई हील्स है. इन हील्स की कीमत 15.1 मिलियन डॉलर है. इसे भारतीय रुपयों में बदलें तो ये 1,24,34,46,495 रुपये के बराबर होंगे. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे बनाने में दुनिया के सबसे महंगे रत्नों का इस्तेमाल किया गया है. इस पूरे हील्स की बॉडी प्लैटिनम से बनी है, प्लैटिनम एक ऐस धातु है जिसे लोग व्हाइट गोल्ड भी कहते हैं.
ये भी पढ़ें: तो इस वजह से गर्मियों में मच्छर ज्यादा काटते हैं... जानिए इन्होंने खून पीना कैसे शुरू किया