Worlds Expensive Water: पानी इंसान की प्राथमिक जरूरतों में से एक है. जीवित रहने के लिए पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. यहां तक कि इंसान का शरीर भी 70% पानी से ही बना हुआ होता है. पृथ्वी पर भी लगभग 70% पानी मौजूद है, जिसमें से करीब 2% ही पीने लायक है. आमतौर पर घरों में साधारण पानी या RO वाटर का इस्तेमाल होता है, लेकिन बड़ी-बड़ी सेलिब्रेटीज अलग-अलग पानी का इस्तेमाल करते हैं. जो साधारण और RO के पानी से काफी अलग और महंगे भी होते हैं. कोई अल्कलाइन वॉटर पीता है तो कोई विदेशों से पानी मंगवा कर पीता है. 


ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में बताते हैं. कहा जाता है कि भारत की सबसे अमीर फैमिली की बहू नीता अंबानी भी इस पानी का सेवन करती हैं. यह पानी इतना महंगा है कि इसकी एक बोतल की कीमत में एक शानदार मकान खरीदा जा सकता है.


एक पानी की बोतल में आ जाएगा एक घर
वैसे तो पानी का सबसे मुख्य काम आपको हाइड्रेट रखना होता है, लेकिन दुनिया का सबसे महंगा पानी आपको हाइड्रेट रखने के अलावा आपकी त्वचा को जवां भी बनाएं रखता है. यह हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. दुनिया के सबसे महंगे पानी का नाम Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है. इस पानी की बोतल का नाम साल 2010 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे महंगी पानी की बोतल के रूप में दर्ज किया गया था. इसकी एक बोतल में 750ml पानी आता है, जिसकी कीमत लगभग $60000 यानी कि करीब 44 लाख रुपये होती है. 


पानी की बोतल भी है खास 
Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani पानी की बोतल की बात की जाए तो यह दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतलों में से एक है. यह बोतल से सोने की बनी होती है. यह पानी फ्रांस या फिजी का होता है और बताया जाता है कि इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी होती है. पानी की बोतल यह बोतल देखने में काफी आकर्षक होती है. इसको लेदर पैकेजिंग के साथ तैयार किया जाता है. इस बोतल का डिजाइन Fernando Altamirano ने तैयार किया था. वैसे तो इस ब्रांड में पानी की कई बोतलें आती हैं. अगर सबसे कम कीमत की पानी की बोतल की बात करें तो वह $285 यानी लगभग 21,355 रुपये के आसपास की होती है. ‌


यह भी पढ़ें -


नेपाल प्लेन हादसे में सब कुछ जल गया... लेकिन बचा रह गया ब्लैक बॉक्स, जानिए किस चीज का बना होता है ये