दुनिया का सबसे बूढ़ा कुत्ता, देखिए कितनी है इसकी उम्र... बहुत कम मिलते हैं इतने उम्रदराज कुत्ते!
आमतौर पर कुत्तों की उम्र 12 से 14 साल होती है. लेकिन, आज हम आपको जिस कुत्ते के बारे में बताएंगे उसकी उम्र इससे कहीं ज्यादा है. इस सबसे उम्रदराज कुत्ते का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
World's Oldest Dog: दुनिया में लाखों-करोड़ों जानवर होने के बाद भी कुछ ही प्रजातियां ऐसी हैं, जिन्हे इंसान पालता है. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है कुत्ते का. कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार दोस्त भी कहा जाता है. ज्यादातर लोग कुत्तों को पालना ही पसंद करते हैं. इंसानों को भी इस जानवर से कुछ ज्यादा ही लगाव होता है. इंसानों के साथ रहते-रहते कुत्ता भी उनमें काफी घुल-मिल जाता है. कुछ लोग तो उसे घर का सदस्य ही समझते हैं. आमतौर पर कुत्तों की उम्र 14-15 साल होती है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा कुत्ता भी है, जिसने सबसे ज्यादा उम्रदराज कुत्ता होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
दुनिया के सबसे बूढ़े कुत्ते की उम्र
दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते का नाम बोबी (Bobi Dog) है. इस कुत्ते की उम्र करीब-करीब 31 साल है. इस कुत्ते ने अपनी उम्र से सारे रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. बोबी का नाम अब तक के सबसे बुजुर्ग कुत्ते के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.
एकदम स्वस्थ है यह कुत्ता
बोबी Rafeiro do Alentejo नस्ल का कुत्ता है और फिलहाल पुर्तगाल के लेइरिया में रहता है. आमतौर पर इस नस्ल के कुत्तों की उम्र 12 से 14 साल ही होती है, लेकिन हैरानी की बात है कि यह कुत्ता 30 साल से भी ज्यादा समय से जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ है. बीती 11 मई को ही बोबी का जन्मदिन काफी धूमधाम के साथ मनाया गया है.
रोजाना पीता है 1 लीटर पानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोबी हर दिन करीब एक लीटर पानी पीता है. खाने में यह इंसानों वाला खाना ही खाता है. बताया जाता है कि यह कुत्ता बहुत सामाजिक है और हर तरह के जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली आदि के साथ शांति से मिलजुल-कर रहता है और खेलता-कूदता है. इसके अलावा बोबी की एक खास बात यह भी है कि उसे चेन में बंधे रहना पसंद नहीं है. इसे फ्री होकर घूमना-फिरना ज्यादा अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें - ट्यूबलेस तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या कभी पंचर प्रूफ टायर के बारे में सुना है? जानिए कैसे करता है काम