(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दुनिया के सबसे अमीर नेता के बारे में कितना जानते हैं आप, अंबानी-अडानी से कहीं ज्यादा है इसके पास पैसा
कुछ समय में ही दुनिया में अमीरों की सूची में परिवर्तन होते रहता है. क्या आपको पता है कि दुनिया का वो कौन सा नेता है जो अंबानी और अडानी से भी ज्यादा अमीर है.
दुनिया में अक्सर अमीर लोगों के बारे में चर्चाएं होती है. दुनिया भर के लोगों की नजर भी उनपर रहती है. दुनिया भर में कई अरबपतियों का नाम अमीर लोगों में शुमार है. हालांकि कुछ समय में ही दुनिया में अमीरों की सूची में परिवर्तन होते रहता है. क्या आपको पता है कि दुनिया का वो कौन सा नेता है जो अंबानी और अडानी से भी ज्यादा अमीर है.
ये है सबसे अमीर नेता
भारत में अमीरों की सूची में बिजनेस मैन अडानी और अंबानी का नाम शीर्ष पर है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर राजनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंबानी, अडानी सहित कई अरबपतियों से ज्यादा अमीर है. हम जिस राजनेता की बात कर रहे हैं वो है रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन है.
बिलियन से अधिक संपत्ति
एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति पुतिन के पास में करीब 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. जिसको भारतीय रूपये में देखें तो वो 16,71,877 करोड़ रूपये के सामान है. पुतिन की लाइफस्टाइल भी काफी हाईफाई मानी है. रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन के पास 800 वर्ग फुट के अपार्टमेंट, एक ट्रेलर और तीन कार की भी मालिक है. पुतिन 1999 से ही रूस के राष्ट्रपति के पद पर आसीन है. इससे पूर्व उन्होंने रूस के लिए बतौर विदेशी खुफिया अधिकारी के लिए भी काम किया है.
महंगे चीजों के शौकीन
पुतिन के पास 19 अन्य घर, 700 कारें, 58 विमान और हेलीकॉप्टर और 716 मिलियन डॉलर का विमान भी है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन महंगे घड़ियों के शौकीन भी माने जाते हैं. रूस में लंबे समय तक शासन करने वाले नेताओं में से भी एक पुतिन माने जाते हैं.
काफी मशहूर है पुतिन
पूरी दुनिया में रूस के राष्ट्रपति पुतिन काफी मशहूर है. यूक्रेन और रूस के युद्ध के समय काफी कड़े रुख पुतिन ने दिखाए. पुतिन काफी कड़े रूख और कड़े फैसले के लिए जाने जाते हैं. हाल में वो करीब 85 फीसद वोट से चुनाव जीतकर रूस के राष्ट्राध्यक्ष बने हैं. रूस के महाशक्ति और ताकतवर देश बनाने में भी पुतिन ने काफी योगदान दिए हैं.
भारत में हैं ये अमीर
जबकि भारतीय अमीरों की बात करें तो सबसे अमीर लोगों में दो लोगों के नाम ज्यादा आता है, उसमें अंबानी और अडानी का नाम आता है. अंबानी का नेटवर्थ 110 बिलियन की है और अडानी का नेट वर्थ 32 डॉलर बिलियन है.
ये भी पढ़ें: भारत के इस राज्य में हिंदू पुरुष को दो शादी करने की छूट, लेकिन यह है शर्त