World's Shortest Flight: 80 सेकेंड यानी करीब डेढ़ मिनट की सबसे छोटी हवाई यात्रा. बिल्कुल, इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात कर रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं, दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा के बारे में. ये हवाई यात्रा वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच की है. हवाई जहाज उड़ने से लेकर लैंड होने तक सिर्फ 80 सेकेंड लगते हैं. कहानी में दिलचस्प चीज ये है कि ये दोनों दो टापू हैं. इन दोनों के बीच कोई पुल नहीं है, न ही कोई बस चलती है और नही कोई ट्रेन. इसलिए लोग हवाई जहाज में बैठकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते हैं.
होते हैं कार जैसे छोटे प्लेन
ये जगह स्कॉटलैंड में है. इसे ऑर्कने आइलैंड बोला जाता है. लोगान एयर यहां फ्लाइट ऑपरेट करती है और तकरीबन 50 साल से वो यहां अपनी सर्विस दे रही है. अगर मौसम साफ रहे तो आप वेस्ट्रे से पापा वेस्ट्रे सिर्फ 47 सेकेंड में भी पहुंच सकते हैं. हालांकि, हमारे यहां जितनी सवारी ऑटो में आती हैं, उतनी ही सवारी यहां की कंपनियां अपने प्लेन में बिठाती हैं. कहने का मतलब ये है कि ये प्लेन 8 सीटर होते हैं, जो इन दोनों टापुओं के बीच चलते हैं. ज्यादातर टूरिस्ट और स्थानीय लोग ही इस प्लेन सर्विस का फायदा उठाते हैं.
किराए में मिलता है डिस्काउंट
हम सभी जानते हैं कि हवाई जहाज का किराया महंगा होता है इसलिए वहां की सरकार लोगों को किराए में छूट देती है. इस छूट को आप भारत की भाषा में सब्सिडी कह कह सकते हैं. फिलहाल कंपनियां एक टापू से दूसरे टापू पर जाने के लिए 17 से 18 पाउंड चार्ज करती हैं.
दोनों टापुओं की दूरी 2.7 किलोमीटर
वेस्ट्रो और पापा वेस्ट्रे के बीच 2.7 किलोमीटर की दूरी है. इन दोनों के बीच ब्रिज बनाना काफी महंगा है. वेस्ट्रे में 600 और पापा वेस्ट्रे में करीब 90 लोग रहते हैं. यहां प्लेन को बिल्कुल ऐसे ही ऑपरेट किया जाता है जैसे भारत के किसी बस स्टैंड पर, बसों को ऑपरेट किया जाता है.
दिलचस्प वीडियो यू-ट्यूब पर
फ्लाइट की इतनी सी दूरी वाकई एक्साइटेड करने वाली है. इसे दुनिया के तमाम यू-ट्यूबर्स ने कवर किया है. उन्होंने वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड किए हैं. हमने भी ये खबर लिखने के लिए एक वीडियो से जानकारी जुटाई. आप चाहें तो आप भी इस यात्रा के खूबसूरत वीडियो देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
जब भी रोते हैं तो आंसू आने लगते हैं, आखिर इसका आंखों से क्या है कनेक्शन?