World's smallest dog: दुनिया में कुछ चीज वाकई हैरान कर देने वाली होती हैं. दुनिया में अलग-अलग तरह के जानवर, उनका अलग रंग, अलग बनावट और अलग-अलग आकार होता है. वैसे तो हर प्रजाति के जानवरों का लगभग एक सा ही आकार होता है, लेकिन उसी प्रजाति के कुछ जवानरों का आकार अपने बाकी साथियों से काफी अलग होता है. कुछ बेहद विशाल होते हैं तो कुछ हद से ज्यादा छोटे. आज हम आपको एक ऐसे ही कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. 


दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता


यह कुत्ता सिर्फ तीन इंज का है और इसका वजन करीब आधा किलो है. कद काठी में यह सिर्फ इतना कि ये आपकी जेब या किसी हैंडबैग में भी आराम से आ सकता है. इस डॉगी का नाम पर्ल (Pearl) है, जो चिहुआहुआ प्रजाति का है. इस अनोखी खासियत के लिए पर्ल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. 


डॉलर के नोट जितना है पर्ल


साल 2020 में पैदा हुए पर्ल की हाइट 9.14 सेंटीमीटर (3.59 इंच) और लंबाई 12.7 सेंटीमीटर (5.0 इंच) है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका आकार किसी डॉलर नोट के बराबर है. पर्ल की मालिक वैनेसा सेमल अपने इस पेट डॉग से काफी ज्यादा खुश हैं. उनका कहना है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता पर्ल है.


बाकी कुत्तों से अलग और खास है पर्ल


पर्ल के इस रिकॉर्ड को एनिमल हॉस्पिटल में अलग-अलग समय में उसकी ऊंचाई और वजन को तीन बार माप कर वेरिफाई किया गया. उसके बाद पर्ल को यह रिकॉर्ड मिला. अपनी कद-काठी के अलावा पर्ल का स्वभाव भी उसे दुनिया से अलग और खास बनाता है. आमतौर पर चिहुआहुआ प्रजाति के कुत्ते चंचल और गुस्सैल होते हैं, लेकिन पर्ल वैसा बिल्कुल नहीं है. एक दिलचस्प बात यह भी है कि चिहुआहुआ डॉग (Chihuahua Dog) मिरेकल मिली की रिश्तेदार है जो इससे पहले दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता होने का खिताब रखता था.


यह भी पढ़ें - किस महीने और दिन में किस टाइम सबसे ज्यादा सुसाइड करते हैं लोग? ये 7 दिन सबसे ज्यादा खतरनाक