World's Smallest Car: दुनिया की सबसे छोटी कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
Worlds Smallest Car: दुनिया में कई तरह की बेहतरीन सुविधाओं वाली कारें मौजूद है. आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी कार के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं. क्या है इसकी कीमत.
![World's Smallest Car: दुनिया की सबसे छोटी कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप worlds smallest peel p50 car price 84 lakhs rupees know its variant and specifications World's Smallest Car: दुनिया की सबसे छोटी कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/6e5ff443aaa85c77bfb0ce19403e3d6f1716629352018907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Worlds Smallest Car: दुनिया में रोजाना कहीं न कहीं कोई न कोई नई कार लाॅन्च होती होती रहती है. दुनिया में पहली कार की बात की जाए तो 1769 में इसका निर्माण किया गया था. इस कार को बनाया था निकोलस जोसफ कगनोट नाम के व्यक्ति ने जो फ्रांस के थे. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है.
अब बाजार में कई तरह की कारें आ चुकी है. इनमें हैचबैक, एसयूवी, सीडान सेगमेंट जैसी कारें लोगो के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं. शहरों में अब कारों की भरमार हो चुकी है. इसलिए अब लोगों के बीच छोटी कार लेने का भी चलन काफी बढ़ चुका है. इसलिए आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी कार के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.
Peel P50 है दुनिया की सबसे छोटी कार
दुनिया का सबसे छोटी कार की बात की जाए तो वह है Peel P50. सामान्य कार में चार टायर होते हैं. लेकिन सामान्य कारों की तरह इस Peel P50 कार में चार टायर नहीं हैं. यह एक थ्री सीटर कार है. इसकी लंबाई 134 सेंटी मीटर है. इसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठ सकता है. इसका निर्माण साल 1962 में पहली बार पील नाम ऑटोमोबाइल कंपनी ने किया था. इसे डिजाइन किया गया था एलेक्स ऑर्चिन नाम के डिजाइनर ने किया था.
क्या है कार के डायमेंशन्स?
Peel P50 कार के डायमेंशन्स की बात की जाए तो. इस कार की चौड़ाई 98 सेंटी मीटर है. तो वहीं इसकी ऊंचाई 100 सेंटी मीटर. कार के वजन की बात की जाए तो यह एक बाइक के वजन से भी कम है. पील पी 50 कार महज 59 किलो ग्राम की है. बता दें साल 2010 में इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दुनिया की सबसे छोटी कार के तौर पर शामिल किया था.
क्यों बनाई गई थी यह कार?
ऑटोमोबाइल में अब बहुत से एक्सपेरीमेंट्स होने लगे हैं. उन्हीं एक्सपेरीमेंट्स का नतीजा है पील पी 50 (Peel P50) कार. इस कार को शहरों के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चलाने के लिए बनाया गया था. अगर किसी को अकेले के लिए कोई कार खरीदनी हो तो उसके लिए PEEL P50 कार एक दम बेस्ट कार है. इसकी कीमत की बात की जाए तो आप जानकर चौंक जाएंगे. भले ही यह कार छोटी है लेकिन इसकी कीमत 84 लाख रुपये के करीब है.
यह भी पढे़ं: आखिर सोलर पैनल से कैसे जनरेट होती है बिजली, यहां समझें पूरा प्रोसेस, क्या इसे घर पर भी बना सकते हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)