World's Smallest River: किसी भी देश में नदियां एक प्रकार से उस भूमि की नसें होती हैं. भारत में भी नदियों का एक बड़ा जाल फैला हुआ है. जिनमें से कुछ नदियां बहुत लंबी होती हैं, तो कुछ की लंबाई कम होती है. अपने देश में कई ऐसी नदियां हैं, जिनके उद्गम स्थल से अंत तक पहुंचने में आपको कई दिनों का समय लग जाएगा. गंगा, यमुना, गोदावरी, नर्मदा और ब्रह्मपुत्र भारत की प्रमुख नदियां हैं. हालांकि, भारत में न तो दुनिया की सबसे बड़ी नदी है और न ही सबसे छोटी. ये दोनों ही नदियां अलग-अलग देशों में हैं.
बात अगर दुनिया की सबसे बड़ी नदी की करें तो ज्यादातर लोग यह जानते हैं कि अफ्रीका की नील नदी आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे लंबी नदी है. जिसकी लंबाई 6650 किलोमीटर यानी करीब 4132 मील है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन-सी है?
दुनिया की सबसे छोटी नदी
दुनिया की सबसे छोटी नदी अमेरिका में है. यह यहां के मोंटाना (Montana) राज्य में बहती है. इसके पास ही अमेरिका की सबसे लंबी नदी मिसूरी भी बहती है. इसी के पास दुनिया की सबसे छोटी नदी बहती है. यह नदी रो रिवर (Roe River, Montana) है. लिंकन स्कूल एलिमेंट्री की टीचर सुसैन नार्डिंजर और उनके पांचवीं कक्षा के छात्रों ने मिलकर 1980 के दशक में रो नदी को दुनिया की सबसे छोटी नदी होने का दर्जा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिलवाने की मुहीम शुरू की.
440 फीट लंबी थी डी रिवर
साल 1989 से 2000 तक Roe नदी को दुनिया की सबसे छोटी नदी का दर्जा मिला रहा. हालांकि, इससे पहले यह खिताब ऑरिगॉन की डी रिवर (D River) को मिला हुआ था. जोकि 440 फीट लंबी नदी थी. चौंकिए मत! दुनिया की सबसे छोटी नदी इससे भी काफी छोटी है.
कितनी है दुनिया की सबसे छोटी नदी की लंबाई?
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे छोटी नदी सिर्फ 201 फीट यानी करीब 61 मीटर लंबी है. इतनी कम दूरी को आप शुरुआत से लेकर अंत तक सिर्फ चंद घंटों में कवर कर सकते हैं. रो नदी आगे जाकर मिसूरी नदी में मिल जाती है. इस छोटी सी नदी में लिटिल बेल्ट माउंटेन रेंज से पानी आता है और यह अंडरग्राउंड स्प्रिंग से बनी है.
यह भी पढ़ें - अंडमान घूमना सस्ता है या फिर दुबई जाना? यहां जानिए खर्चे का पूरा गणित