World Record: दुनिया अजीबोगरीब चीजों और लोगों से भरी पड़ी है. अक्सर कुछ ऐसा देखने या सुनने को मिल ही जाता है, जो काफी अजीब होता है. कुछ चीजें तो इतनी अजीब होती हैं कि देखने और सुनने वाले को भी अपनी आंखों और कानों पर यकीन नही होता. कभी-कभी ऐसी ही अजीब चीजों से वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भी बन जाता है.
आप कभी-कभी देखते होंगे कि कुछ चीजें उम्मीद से ज्यादा छोटी या बड़ी होती हैं. ऐसा इंसानों में भी देखने को मिलता है. कुछ इंसान काफी छोटे होते हैं तो कुछ बहुत बड़े, कुछ बहुत ज्यादा मोटे होते हैं तो कुछ पतले. दुनिया में सबसे कम हाइट और सबसे अधिक हाइट वाले लोगों के बारे में तो आप शायद जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे चौड़े मुंह वाले शख्स के बारे में जानते हैं? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जिनके मुंह की चौड़ाई आपके और हमारे मुंह की आम चौड़ाई से काफी ज्यादा है. जहां आमतौर पर लोगों के लिए बड़े गोलगप्पे भी अपने मुंह में डाल पाना मुश्किल हो जाता है, वहीं दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है जो कोल्ड ड्रिंक का पूरा का पूरा कैन ही अपने मुंह में घुसा लेता है. आपको शायद सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह एकदम सच है.
दुनिया का सबसे चौड़े मुंह वाला आदमी
दुनिया में सबसे चौड़े मुंह वाले इस आदमी का नाम है फ्रांसिस्को डोमिंगो जोआकिम (Francisco Domingo Joaquim), फ्रांसिस्को, अफ्रीकी देश अंगोला का रहने वाला है. फ्रांसिस्को को लोग उनके एक अन्य नाम Chiquinho नाम से भी जानते हैं. दुनियाभर में वह अपने मुंह की वजह से मशहूर हैं. लोग उन्हें दुनिया में सबसे चौड़े मुंह वाले आदमी के तौर पर जानते हैं. इसके लिए फ्रांसिस्को का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में भी दर्ज हो चुका है.
17 सेंटीमीटर तक खुल जाता है मुंह
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, फ्रांसिस्को का मुंह 17 सेंटीमीटर (6.69 इंच) खुल जाता है. इनके मुंह की चौड़ाई इतनी जायदा है कि वह आसानी से कोल्ड ड्रिंक का पूरा कैन ही अपने मुंह में रख लेते हैं. फ्रांसिस्को की ये अनोखी खासियत लोगों को हैरान कर देती है. फ्रांसिस्को ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 18 मार्च 2010 को इटली रोम में बनाया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इनका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फ्रांसिस्को अपना बड़ा सा मुंह खोलते दिखाए जाते हैं. जिसमे वे कोल्ड ड्रिंक का कैन भी अपने मुंह में रख कर दिखाते हैं.
यह भी पढें-