IPL में लाखों-करोड़ों में बिकते हैं खिलाड़ी, लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर उन्हें कितने पैसे ही मिलते हैं?
WPL Auction: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के प्लेयर ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की तो 1 करोड़ से ज्यादा रुपये की बोली लगाई गई है.
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया. इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये में खरीदा गया. ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना रहीं और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. मंधाना के साथ-साथ टॉप 5 सबसे महंगी खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 भारतीय शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी है. इस तरह आईपीएल में भी खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये देकर खरीदा जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इन खिलाड़ियों को जितने रुपये में खरीदा जाता है, उतने पैसे उनको नहीं मिलते हैं.
तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर खिलाड़ियों को जितने रुपये में खरीदा जाता है, उनमें से कितने रुपये उनके कट जाते हैं और उन्हें कितने रुपये ही मिल पाते हैं. समझते हैं आईपीएल के ऑक्शन में जो प्राइज लगाई जाती है, उनसे से कितने रुपये कट जाते हैं.
पैसों में क्या-क्या कटता है?
जब भी आईपीएल या किसी और लीग में ऑक्शन प्राइज मिलती है तो उसमें से टीडीएस कटता है. सामान्य तौर पर भारतीय खिलाड़ियों को जितना भी पेमेंट मिलता है, उसका 10 फीसदी टीडीएस कटता है. इसके बाद आपको इनकम टैक्स के नियमों के हिसाब से भी टैक्स देना होता है, जो आपकी सलाना कमाई पर निर्भर करता है. नेट इनकम के बाद इसमें टैक्स और भी देना पड़ सकता है, टीडीएस की गणना सिर्फ ऑक्शन मनी के आधार पर होता है.
पूरे पैसे मिलते हैं?
दरअसल, ऑक्शन एक बेस प्राइज होता है, इसके बाद कंपनियों का खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग कॉन्ट्रेक्ट होता है. इसमें मैचों की संख्या, कितने मैच में खेलना है या किस आधार पर पैसा मिलेगा आदि की जानकारी लिखी होती है. उसके आधार पर ही खिलाड़ियों को टैक्स के अलावा पैसा मिलता है. फिर उस नेट इनकम के आधार पर इनकम टैक्स देना होता है.
विदेशी खिलाड़ियों के लिए क्या है नियम?
विदेशी खिलाड़ियों को भारत में मिलने वाली इनकम का 20 फीसदी टीडीएस देना होता है. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों को टीडीएस के अलावा किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होता है. उन्हें भारत में की गई कमाई पर ही टैक्स देना होता है.
यह भी पढ़ें- बैंक के लॉकर में रखे नोट अगर गल जाएं या दीमक खा जाए तो भरपाई कौन करेगा?