Best Selling Phones In Pakistan: देश की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा आज मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है. भारत स्मार्टफोन का एक बड़ा बाजार है. भारतीय बाजार में देश विदेश की तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स लेकर आ रही हैं। भारत में चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनियों का दबदबा है। अगर भारत में मोबाइल फोन की दिग्गज कंपनियों की बात करें तो इस लिस्ट में शाओमी सबसे ऊपर है, जिसके बाद बारी आती है सैमसंग की. सैमसंग इससे थोड़े मार्जिन से पीछे दूसरे नंबर पर है। हालांकि, सैमसंग ने लंबे अरसे तक भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर राज किया है और आज भी वह इस बाजार में अपनी एक अच्छी पोजीशन बनाए हुए है. क्या आप जानते हैं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में स्मार्टफोन बाजार का क्या हाल है? पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन किस कंपनी के हैं? आइए बताते हैं.
विभिन्न देशों में अलग-अलग कंपनियां स्मार्टफोन बाजार में अपने पैर जमाए रहती हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा एप्पल कंपनी के आईफोन की डिमांड है तो दूसरे नंबर पर इस दौड़ में चीन की दिग्गज कंपनी हुवावे है. भारत के स्मार्टफोन बाजार में फिलहाल चीनी कंपनी शाओमी का राज चल रह रहा है. आइए जानते हैं पाकिस्तान में किस कंपनी के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकते हैं।
पाकिस्तान में बिकते हैं सबसे ज्यादा ये फोन
पाकिस्तान के बाजार में सबसे ज्यादा सैमसंग के स्मार्टफोन बिकते हैं। इसके बाद यहां हुवावे, क्यू मोबाइल, ओप्पो और मोटोरोला के स्मार्टफोन्स को ज्यादा पसंद किया जाता है. काउंटरपॉइंट 2018 ट्रैकर के मुताबिक, पाकिस्तानी मार्केट में सैमसंग 22 फीसदी की पकड़ के साथ नंबर एक पर था। इसके बाद हुवावे (19 प्रतिशत), ओप्पो (17 प्रतिशत) और क्यू मोबाइल (15 प्रतिशत) की हिस्सेदारी के साथ मार्केट में जमे हुए थे. इनके अलावा पाकिस्तान में मोटोरोला, नोकिया, एप्पल और एलजी के स्मार्टफोन का भी काफी चलन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन पाकिस्तान की मार्केट में सस्ते स्मार्टफोन डंप करता जा रहा है। चीनी कंपनियों का पाकिस्तान की 62 फीसदी मार्केट पर कब्जा है। वहीं, भारत की स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनियों की पकड़ 55 फीसदी है। पाकिस्तान में बेचे जाने वाले आधे स्मार्टफोन की कीमत 100 डॉलर (करीब 7,000 रुपए) से नीचे है।
30 फीसदी यूजर्स के पास है 3जी/4जी
सब्सक्रिप्शन: पाठक के अनुसार, पाकिस्तान में तकरीबन 30 फीसदी मोबाइल सब्सक्राइबर्स के पास ही 3जी/4जी कनेक्शन है। 80 प्रतिशत से अधिक टेली डेंसिटी होने के बाद भी पाकिस्तान में दूरसंचार उद्योग की वृद्धि, विशेष रूप से आवाज आधारित कैटेगरी में स्थिर सी हो गई है। वर्तमान में 4 जी नेटवर्क के मामले में जोंग पाकिस्तान का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिसकी पैरेंट कंपनी भी चाइना मोबाइल है।
यह भी पढ़ें: क्या है कार्बन बॉर्डर टैक्स?..अगर यह लगा तो क्यों दुनियाभर में भारत के उत्पादों की मांग गिर जायेगी