Happy New Year 2023: पार्टी करने से पहले जान लें क्या कहते हैं नियम...कितनी शराब पीकर चला सकते हैं गाड़ी?
New Year 2023: अगर आपके ब्लड में एल्कोहल की मात्रा 30 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर ब्लड पाई जाती है तो आप वाहन चला सकते हैं. आइए ड्रिंक एंड ड्राइव से जुड़े इस नियम के बारे में जान लेते हैं.
Drink And Drive Rules on New Year: ट्रैफिक रूल्स के हिसाब से शराब पीकर वाहन चलाना अपराध माना जाता है. ऐसा करने वाले व्यक्ति का पकड़े जाने पर पुलिस चालान भी काट सकती है या फिर उसे जेल भी भेजा जा सकता है. पहली बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर आपका 10,000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है और मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के हिसाब से आपको छह महीने के लिए जेल भी भेजा जा सकता है या फिर जुर्माना और जेल, दोनों से भी दंडित किया जा सकता है. अगर आप दूसरी बार ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो आपको 2 साल की जेल और/या 15000 रुपये के चालान से दंडित किया जा सकता है.
नया साल बस आ ही गया है. ऐसे में अगर आप भी पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं तो शराब पीकर ड्राइव करने से बचें. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कितनी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर आपको दंडित नही किया जायेगा. पढ़िए इस आर्टिकल को पूरा...
कितनी शराब पीकर चला सकते हैं वाहन?
अगर आप शराब के नशे में गाड़ी चला रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस को इसका संदेह होता है तो वह आपका बीएसी टेस्ट (BAC Test) करेंगे. ऐसी स्थिति में पुलिस आपके वाहन को रोक सकती है और जरूरत पड़ने पर उसे जब्त भी कर सकती है. हालांकि, अगर आपने नियम में निहित लिमिट के अंदर शराब पी रखी है तो आप पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. बीएसी टेस्ट में अगर आपके ब्लड में एल्कोहल की मात्रा 30 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर ब्लड पाई जाती है तो आप वाहन चला सकते हैं. इस स्थित में आप पर कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन, अगर आपके ब्लड में एल्कोहल की मात्रा इससे अधिक हुई तो फिर आप पर कार्रवाई की जाएगी.
नए साल पर पार्टी के दौरान रखें इसका ध्यान
बहुत से लोग नए साल पर पार्टी करते हैं और जश्न मनाते हैं. बहुत से लोग शराब का सेवन भी करते हैं. अगर आप भी नए साल की पार्टी में शराब पीने वाले हैं तो फिर ड्रिंक एंड ड्राइव से जुड़े इस नियम को ध्यान में रखकर ही शराब पिएं. अगर पार्टी के बाद आपको वहां चलाना है तो लिमिट में ही शराब पिएं या कोशिश करें कि आप शराब का सेवन ना ही करें.
यह भी पढ़ें -
तो इसलिए नहीं फटते प्लेन के टायर?... रबर के अलावा इनमें होते हैं एल्यूमीनियम और स्टील