आम आदमी को खाने पीने के लिए जो कुछ मिल जाए वो उसी में खुश रहता है. लेकिन दुनिया के सबसे रईस लोग जो कुछ भी खाते या पीते हैं वो बेहद खास होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही पेय पदार्थ के बारे में बताने वाले हैं, जिसे दुनिया के कुछ सबसे अमीर एथलीट्स पीते हैं. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर ये यरबा मेट है क्या और इसे किस चीज से बनाया जाता है.
कितनी खास है ये ड्रिंक
यरबा मेट मूल रूप से दक्षिण अमेरिकी ड्रिंक है. दरअसल, दक्षिण अमेरिका में उगने वाले एक खास तरह के पौधे से इसे तैयार किया जाता है. ये पौधा आसानी से नहीं उगता. इसलिए बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है. यरबा मेट के बारे में कहा जाता है कि यह एक तरह की हर्बल टी है. हालांकि, इसका रंग कॉफी जैसा होता है. इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक खास तरह के बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे लौकी कहते हैं.
कितनी खूबियां हैं इसमें
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबकि, इस ड्रिंक में कई तरह की खूबियां होती हैं. जैसे कि अगर आप इसे रोजाना पीते हैं तो यह आपकी शारीरिक क्षमता को बढ़ा देती है. इससे आपके गेम के परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. इसके अलावा इसके अंदर मौजूद गुण आपको कई तरह के इंफ्केशन से भी बचाते हैं. वजन घटाने में भी ये सहायक साबित होता है. ये ड्रिंक आपके शुगर लेवल को कंट्रोल करता है और आपको दिल की बीमारियों से भी बचाता है.
कौन-कौन इसे पीता है
इंटरनेट पर रोनाल्डो और मेसी की ऐसी कई तस्वीरें मिल जाएंगी जिसमें वो यरबा मेट पीते मिल जाएंगे. इसके अलावा पहली बार ये ड्रिंक दुनिया की नजर में तब आई जब न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में फुटबॉल प्लेयर Sebastián Driussi ने इसका जिक्र किया. इन्होंने कहा कि जब मैं अर्जेंटीना में था तो मुझे न्यूट्रिनिस्ट की ओर से हमेशा ये पीने के लिए कहा जाता था और उनका मानना था कि ये आपको हमेशा हाइड्रेटेड रखता है.
ये भी पढ़ें: ब्रश पर सिर्फ इतना ही लगाना होता है टूथपेस्ट, जानिए ज्यादा लगाने से क्या होता है