iPhone 16 Pro Max लॉन्च होने के साथ ही इसे खरीदने की होड़ लग चुकी है. आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है. ऐसे में कई लोगों के लिए इसे खरीदना उनके बस की बात नहीं है, वहीं कई लोग अपनी महीनों की सैलरी खर्च करके आईफोन लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन से देश हैं जहां महज चार दिन काम करके आप आईफोन iPhone 16 Pro Max खरीद सकते हैं. ऐसे में चलिए आज हम जानते हैं कि दुनिया के किस देश में महज चार दिन काम करके ही इतना महंगा फोन खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ये हैं इतिहास के सबसे अजीबोगरीब अंतिम संस्कार, सुनकर ही खड़े हो जाएंगे रौंगटे
यहां महज चार दिन काम करने की ही ले सकते हैं आईफोन
बता दें दुनिया में कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश स्विटजरलैंड है. यहां महज चार दिन काम करके ही कोई भी व्यक्ति 1,44,900 की शुरुआती कीमत का iPhone 16 Pro Max खरीद सकता है. वहीं यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका में काम करने वाले लोगों को ये फोन खरीदने के लिए 5.1 दिन काम करना होगा. इसके अलावा आस्ट्रेलिया में 5.7 दिन, सिंगापुर में 5.7 दिन, लक्जमबर्ग में 6.1 दिन, डेनमार्क में 6.7 दिन, यूएई में 7.3 दिन, कनाडा में 7.6 दिन, नॉर्वे में 7.7 दिन, न्यूजीलैंड में 7.8 दिन, आयरलैंड में 8.0 दिन काम करके iPhone 16 Pro Max खरीदा जा सकता है.
भारत में कितने दिन काम करके खरीद सकते हैं ये फोन?
वहीं भारत की बात करें तो आपको iPhone 16 Pro Max खरीदने के लिए भारत में 47.6 दिन काम करना होगा. जिसके बाद आप अपनी सैलरी से iPhone 16 Pro Max खरीद सकते हैं. भारत के बाद इस लिस्ट में वियतनाम, ब्राजिल, फिलिपिन्स और तुर्किये का नाम आता है. तुर्किये में सबसे ज्यादा 72.9 दिन काम करके iPhone 16 Pro Max खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: वर्कलोड के चलते लड़की की हुई मौत, जानें किस देश में कराया जाता है सबसे ज्यादा घंटे तक काम
आईफोन 16 में मिलेगें ये शानदार फीचर्स
बता दें एप्पल आईफोन 16 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल इंटेलिजेंस, बड़ी डिस्प्ले और कैमरा कंट्रोल के साथ कई तरह के नए फीचर हैं. आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और एक टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होंगे. वहीं आईफोन सीरीज में अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आकार 6.3 इंच और 6.9 इंच होगा.
यह भी पढ़ें: इस देश में मोटी लड़की से ही की जाती है शादी, बच्चियों को फैट कैंप में भेज देते हैं पेरेंट्स