Blue Whale Heart: किसी भी जीव के शरीर में उसका दिल बेहद अहम किरदार अदा करता है. शरीर के हर हिस्से में खून पहुंचाने की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी दिल ही उठाता है. वैसे तो हर जीव का दिल अलग-अलग तरह का होता है, लेकिन सभी में इसका मूल रूप से काम एक ही होता है. अपने दिल की धड़कन को आप सीने पर हाथ लगाकर महसूस कर सकते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक जीव ऐसा भी है जिसकी धड़कनें कई किलोमीटर (Which animal’s heartbeat heard from 3 kilometers) दूर से भी सुनाई देती हैं? जी हां, वह जीव ब्लू व्हेल है. आइए आज ब्लू व्हेल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.
इसकी धमनियों में इंसान तैर भी सकता है
ब्लू व्हेल दुनिया की सबसे बड़ी जीवित जीव है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी व्हेल (Largest blue whale size) की लंबाई 100 फीट तक बताई जाती है और उसका वजन करीब 1.8 लाख किलो मापा गया है. इसका मतलब यह है कि एक व्हेल का वजन 30 हाथियों के कुल वजन से भी ज्यादा होता है. जाहिर है इतने बड़े जीव की दिल और धमनियां भी बेहद विशाल होंगी. आपको जानकर शायद हैरानी हो कि ब्लू व्हेल की धमनियां इतनी मोटी और बड़ी होती हैं कि आप उसमें तैर भी सकते हैं, वहीं इसके दिल का वजन करीब 181 किलो तक होता है.
इतने किलोमीटर दूर से सुन सकते हैं इसकी धड़कन
व्हेल फैक्ट नाम की एक वेबसाइट की मानें तो ब्लू व्हेल आकार में गुजरे जमाने के कई डायनासोर से भी बड़ी हुआ करती हैं. यह एक ऐसा जीव है जिसके दिल की धड़कनें 3 किलोमीटर दूर से भी सुनाई दे जाती हैं. इस विशालकाय जीव के दिल के साइज की बात करें तो आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 181 किलो का दिल कितना बड़ा होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्लू व्हेल का दिल किसी ई-रिक्शे के आकार का होता है.
1 मिनट में इतनी बार धड़कता है इसका दिल
यह तो आप जानते हैं कि इंसानों के दिल का बीपीएम यानी बीट पर मिनट 60-100 बीट होता है. ब्लू व्हेल जब पानी में काफी नीचे होती है तो इस समय उसका दिल एक मिनट में सिर्फ 2 से 10 बार ही धड़कता है. इस समय में उसकी धड़कनें 3 किलोटमीटर दूर से भी सुनाई दे जाती हैं. हालांकि, जब यह सतह पर होती है तो इसका दिल 1 मिनट में 25-37 बार धड़कता है. अपने बड़े दिल और धीमी हार्टबीट की वजह से ही ये अपने विशाल शरीर में खून का संचार कर पाती हैं.
यह भी पढ़ें - चेन खींचने पर ट्रेन क्यों रूक जाती है? पुलिस को कैसे पता चलता है कि इसे किसने खींचा है