घर में रख सकते हैं सिर्फ़ इतने रुपये तक की शराब, इससे ज्यादा है गैरकानूनी
Liquor Rules: क्या भारत सरकार ने घर में शराब रखने को लेकर नियम बनाए हैं. कितनी मात्रा से ज़्यादा शराब रखेंगे तो वह गैरकानूनी होती है. आइय जानते हैं घर में कितनी दारू स्टॉक करके रख सकते हैं.
![घर में रख सकते हैं सिर्फ़ इतने रुपये तक की शराब, इससे ज्यादा है गैरकानूनी You can keep liquor worth only this much rupees at home घर में रख सकते हैं सिर्फ़ इतने रुपये तक की शराब, इससे ज्यादा है गैरकानूनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/71ecaa41a4362d8dc94a76f26a2cd5971703490657609907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नया साल आने वाला है नए साल पर लोग खूब जश्न मनाते हैं. पूरी दुनिया में लोग नई साल को खूब पार्टी करते हैं. इन पार्टियों में जमकर शराब भी पी जाती है. कई लोग तो नई साल से पहले ही घर पर शराब का स्टॉक जमा कर लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है. भारत में कोई व्यक्ति अपने घर में कितने रुपए तक की दारू रख सकता है. क्या भारत सरकार ने घर में शराब रखने को लेकर नियम बनाए हैं. कितनी मात्रा से ज़्यादा शराब रखेंगे तो वह गैरकानूनी होती है. आइय जानते हैं घर में कितनी दारू स्टॉक करके रख सकते हैं.
ये हैं शराब रखने के नियम
कोई भी व्यक्ति भारत में कितनी भी शराब पी सकता है. लेकिन वह एक निश्चित मात्रा से ज्यादा शराब को अपने घर में नहीं रख सकता. आबकारी विभाग के नियम भारत के अलग राज्यों में अलग होते हैं. यानी भारत में केंद्र सरकार ने इस मामले में कोई नियम नहीं बनाया है. इसलिए भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मात्रा में घर में शराब रखने के नियम हैं.
हर राज्य में अलग है लिमिट
भारत में शराब घरों में स्टोर करने को भारत सरकार ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. क्योंकि शराब के मामलों में हर राज्य का आबकारी विभगाग अलग नीति तय करता है. इसलिए शराब स्टोरेशन को लेकर हर राज्य की अलग नीति है. मसलन दिल्ली में 18 लीटर शराब रख सकते है. इससे ज्यादा गैरकानूनी माना जाएगा. तो वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो 6 लीटर तक शराब अपने साथ रख सकते हैं. उत्तर प्रदेश में इस मात्रा ये ज्यादा शराब भी रख सकते पर उसके लिए सरकार से लाइसेंस प्राप्त करना होगा साथ ही सालाना 12 हजार रुपए भी चुकाने होंगे. इसी तरह भारत के अन्य राज्यों में भी नियम तय किए गए है.
यह भी पढ़ें : US Weapons: अमेरिका के इन पांच हथियार से दुनिया खाती है खौफ, चीन को पल भर में कर सकता है नेस्तनाबूद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)