इस पूरे देश को किराये पर ले सकते हैं आप, लेकिन पहले जान लीजिए कीमत
आपने होटल के कमरे किराए पर लेने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एक पूरा देश किराए पर ले सकते हैं? चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बताने वाले हैं.
आपने अक्सर सुना होगा कि आपके पास पैसे हैं तो आप किसी देश को खरीद सकतते हैं. वहीं कई बार आप कहीं जाते होंगे तो आप किसी होटल या फिर उसके एक कमरे को किराए पर ले लेते होंगे. लेकिन क्या कभी आपने किसी देश के बारे में सुना है कि किसी व्यक्ति ने किसी देश को किराए पर लिया हो? जी हां, आपने सही सुना. एक देश ऐसा भी है जिसे किराए पर लिया जा सकता है. चलिए आज हम इस देश के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: किस करते हैं या लगाते हैं गले, हर बार हाथ क्यों नहीं मिलाते रशियन? जानें इन ट्रेडिशंस से जुड़े कारण
किराए पर मिलता है ये देश
आपको ये सुनकर जरुर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है. दुनिया में एक देश ऐसा भी है जिसे किराए पर लिया जा सकता है. इस देश का नाम है लिकटेंस्टाइन.
लिकटेंस्टीन, यूरोप के मध्य में स्थित एक लैंडलॉक देश है, जो स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच में है. इसका क्षेत्रफल केवल 160 किमी² है और इसकी जनसंख्या लगभग 39,000 है. लिकटेंस्टीन अपनी सुंदर पहाड़ियों, नदियों और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है. यहां के लोग अपनी परंपराओं को गहराई से मानते हैं, और ये जगह शांति और सौहार्द का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें: कितने साल तक मिलिट्री के कंट्रोल में रहा है पड़ोसी देश पाकिस्तान, जान लीजिए जवाब
कितने रुपये में किराए पर मिलता है लिकटेंस्टीन?
लिकटेंस्टीन के किराए की बात करें तो इसे आप 70,000 यूएस डॉलर में एक दिन के लिए किराए पर ले सकते हैं. यहां की सरकार ने 2010 में इस देश को किराए पर देने का फैसला किया था. यहां तक की यहां आप किसी गांव को भी किराए पर ले सकते हैं.
कैसे जा सकते हैं लिकटेंस्टीन?
लिकटेंस्टीन जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में होता है, जब यहां का मौसम सुहावना रहता है. यदि आप स्कीइंग का शौक रखते हैं, तो सर्दियों में यहां जाना बेहतर है. बता दें लिकटेंस्टीन का परिवहन व्यवस्था अच्छी है. यहां की बसें और ट्रामें समय पर चलती हैं. यहां स्थानीय साइकिल किराए पर लेने की व्यवस्था भी उपलब्ध है, जिससे आप आसानी से घूम सकते हैं. लिकटेंस्टीन यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं है, लेकिन शेंगेन क्षेत्र का सदस्य है. यदि आप शेंगेन वीजा धारक हैं, तो आपको यहां जाने में कोई समस्या नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: दुनिया के किन देशों में है सबसे ज्यादा पॉल्यूशन, चौंका देगा इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा