आज के वक्त अधिकांश लोग नौकरी, पढ़ाई और बिजनस के लिए दूसरे देश जाना पसंद करते हैं. लेकिन आप सभी लोग ये तो जानते हैं कि किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट के लिए अलावा वीजा की जरूरत होती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि किस देश के नागरिकों को सबसे जल्दी वीजा मिलता है. आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे.


विदेश जाने के लिए पासपोर्ट-वीजा की जरूरत


बता दें कि किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है. बिना वीजा के आप किसी भी देश में नहीं जा सकते हैं. हालांकि कई देश ऑन अराइवल वीजा की सुविधा भी देते हैं. बता दें कि जो जिस काम के लिए जाता है, उसको उसके मुताबिक ही वीजा दिया जाता है. वीजा खत्म होने से पहले उस यात्री को वापस अपने देश भी लौटना होता है.


वीजा कितने तरह का होता है?


अब सवाल ये है कि वीजा कितने तरह के होते हैं. वीजा जारी करने का हर देश का अपना-अपना नियम होता है. बता दें कि भारत में 11 तरह का वीजा जारी किया जाता है. जिसमें टूरिस्ट वीजा, बिजनेस वीजा, ट्रांसिट वीजा, जर्नलिस्ट वीजा, एंट्री वीजा, ऑन अराइवल वीजा, पार्टनर वीजा शामिल है. किसी भी देश में जाने से पहले यात्री को अपने कैटगरी के हिसाब से वीजा को अप्लाई करना पड़ता है, जिसके दूतावास में बैठे उस देश अधिकारी वीजा अप्लाई करते हैं. 


किस देश को मिलता है जल्दी वीजा?


आपने देखा होगा कि कई बार कुछ देशों के नागरिकों को बहुत आसानी से और जल्दी वीजा मिल जाता है. लेकिन कई बार कुछ देशों के नागरिकों को वीजा के लिए लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किन देश के नागरिकों को जल्दी वीजा मिल जाता है और इसके पीछे की वजह क्या है.


मजबूत पासपोर्ट वाले देश?


बता दें कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स हर साल दुनियाभर के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट देशों की सूची जारी करता है. जो पासपोर्ट जितने मजबूत होते हैं, उनको उतने देशों में ऑन अरावइल वीजा मिलता है. इतना ही नहीं उस देश के नागरिकों को वीजा अप्लाई करने पर सबसे पहले प्रमुखता दी जाती है. बता दें कि यह सूची इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से प्राप्त डेटा पर आधारित है. बता दें कि भारत के पासपोर्ट पर भारतीय नागरिक 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. वहीं पाकिस्तान का पासपोर्ट सबसे खराब माना गया है. वहीं सिंगापुर इस सूची में पहले स्थान पर है.


टॉप पर इन देशों का पासपोर्ट 


जिन देशों का पासपोर्ट सबसे अधिक शक्तिशाली होता है. उन देशों को उतनी सहूलियत मिलती है. इस मामले में सिंगापुर टॉप पर है. बता दें कि यहां के पासपोर्ट पर लोग बिना वीजा के 195 देशों में यात्रा कर सकते हैं. दूसरे नंबर पर जापान का नाम है, जहां के पासपोर्ट पर 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. वहीं तीसरे नंबर फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन हैं, जिनके पासपोर्ट पर लोग 192 देशों में वीजा फ्री जा सकते हैं. चौथे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और लक्जमबर्ग हैं, जिनके नागरिक 191 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. पांचवें स्थान पर बेल्जियम, पुर्तगाल, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और न्यूजीलैंड हैं, जिनके पासपोर्ट पर 190 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. अमेरिका 9वें नंबर पर है, क्योंकि वहां के पासपोर्ट पर 186 देशों में वीजा फ्री यात्रा की सुविधा है.


ये भी पढ़ें:कुरान जलाने वाले की स्वीडन में गोली मारकर हत्या, जानें इसके लिए यहां कितनी मिलती है सजा