इन देशों में आप नहीं रख सकते हैं बच्चों का ये नाम, सरकार कर सकती है कार्रवाई
घर में बच्चे के जन्म के साथ ही उसके नाम को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां पर कुछ खास नाम रखने पर प्रतिबंध है. इसके लिए वहां जेल भी हो सकती है.
![इन देशों में आप नहीं रख सकते हैं बच्चों का ये नाम, सरकार कर सकती है कार्रवाई You cannot name your children in these countries the government can take action इन देशों में आप नहीं रख सकते हैं बच्चों का ये नाम, सरकार कर सकती है कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/eeea18426d4209d2beeadf94dab8cef31707146459869906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घर में जब भी किसी बच्चे का आगमन होता है, तो पूरा परिवार उसके नाम को लेकर काफी उत्सुक रहता है. परिवार के सदस्यों के अलावा दोस्त, रिश्तेदार सभी लोग बच्चे के नाम ढूंढने में लग रहते हैं. इतना ही नहीं परिवार के लोगों से लेकर रिश्तेदारों तक सभी के मन में बच्चे के अलग-अलग नाम को लेकर एक असमंजस बना रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जहां बच्चों के नाम को लेकर सरकारी नियम हैं. आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बताने वाले हैं, जहां कुछ नामों पर प्रतिबंध है. अगर परिवार के सदस्य बच्चों का वो नाम रखेंगे तो उन्हें जेल तक हो सकती है.
ब्रिटेन
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में वैसे तो उपनाम रखने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन यह देखना होता है कि रजिस्ट्रार किस तरह के नाम स्वीकार नहीं करते हैं. नाम में अक्षरों का क्रम होना चाहिए और यह आपत्तिजनक नहीं होना चाहिए. इतना ही नहीं वहां पर संख्याओं या प्रतीकों आदि का उचित इस्तेमाल होना चाहिए. वहीं नाम इतना ही लंबा होना चाहिए कि रजिस्ट्रेशन पेज पर दी गई जगह में फिट हो जाए. क्योंकि नाम बड़ा होगा तो रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा.
अमेरिका में नहीं रख सकते हैं ये नाम
अमेरिकी जन्म प्रमाण पत्र के मुताबिक आप कुछ नाम नहीं रख सकते हैं. जिसमें किंग, क्वीन, जीसस क्राइस्ट, यीशु मसीह, III, सांता क्लॉज़, मजेस्टी, एडॉल्फ हिटलर, मसीहा, @ और 1069 शामिल हैं. कुछ देशों में तो इससे भी काफी सख्त नियम हैं.
दुनिया में किस देश में किस नाम पर पाबंदी
सेक्स फ्रूट- Sex Fruit (न्यूजीलैंड)
लिंडा-Linda (सऊदी अरब)
स्नेक-Snake (मलेशिया)
शुक्रवार-Friday (इटली)
इस्लाम-Islam (चीन)
साराह-Sarah (मोरक्को)
चीफ मैक्सिमस -Chief Maximus (न्यूजीलैंड)
रोबोकॉप-Robocop (मेक्सिको)डेविल-Devil (जापान)
ब्लू- Blue (इटली)
खतना-Circumcision (मेक्सिको)
कुरान-Quran(चीन)
हैरियट-Harriet (आइसलैंड)
बंदर-Monkey (डेनमार्क)
थोर-Thor (पुर्तगाल)
007 (मलेशिया)
ग्रीज़मैन एमबीप्पे (फ्रांस)
तालुला हवाई Talula Does the Hula from Hawaii (न्यूजीलैंड)
ब्रिज-Bridge(नॉर्वे)
ओसामा बिन लादेन (जर्मनी)
मेटालिका-Metallica (स्वीडन)
प्रिंस विलियम (फ्रांस)
एनल-Anal (न्यूजीलैंड)
नुटेला-Nutella (फ्रांस)
वुल्फ-Wolf (स्पेन)
टॉम-Tom (पुर्तगाल)
कैमिला-Camilla (आइसलैंड)
जुडास-Judas(स्विट्जरलैंड)
ड्यूक-Duke(ऑस्ट्रेलिया)
ये भी पढ़ें: ये जीव पैदा होता है नर, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ बन जाता है मादा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)