Ice Road In Estonia: सड़क पर चलते समय सुरक्षा के नज़रिए से यातायात के नियमों (Traffic Rules) का पालन करना बहुत जरूरी है. अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो भारी जुर्माना भरना पड़ जाता है. सुरक्षा के मद्देनजर चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट (Seat Belt) पहनकर चलना इतना ज़रूरी है कि अगर आपने इसमें लापरवाही की तो आपकी जेब भी खाली हो सकती है. क्या आप कभी ऐसी जगह गए हैं जहां आपको सीटबेल्ट पहनने के लिए मना किया जाए? आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी ही जगह के बारे में जहां ड्राइविंग करते वक्त कानूनी तौर पर सीटबेल्ट पहनने की पाबंदी नहीं है.
इस सड़क पर मना है सीटबेल्ट पहनना
दरअसल, इस्टोनिया (Estonia) में 25 किलोमीटर लंबी एक सड़क है और इस सड़क पर सीटबेल्ट पहनकर चलना गैर कानूनी है. बता दें कि यह यूरोप की सबसे लंबी आइस रोड (Ice Road) है, इसका नाम आइस रोड इसलिए है क्योंकि यह सड़क क्रंकीट की बनी हुई नहीं है, बल्कि यह सड़क जमी हुई बर्फ है. यहां पर ड्राइविंग करने वालों के लिए सीटबेल्ट पहनने की सख्त मनाही है और इस सड़क पर चलने के लिए गाड़ी की स्पीड भी निर्धारित है.
बहुत धीमी रफ्तार पर चलती हैं गाडियां
दरअसल, इस सड़क को 13वीं सदी में कुछ घुड़सवारों ने आने-जाने के लिए इस्तेमाल किया था और अब यह यूरोप की सबसे लंबी आइस रोड (Ice Road) बाल्टिक सी का ही जमा हुआ रूप है, जो Hiiumaa द्वीप की कोस्टलाइन पर स्थित है. यहां पर ड्राइविंग करने का अपने आपमें एक अलग ही एक्सपीरियंस हैं. बता दें कि यहां ड्राइविंग से जुड़े नियम-कानून थोड़े अलग हैं.
आइस रोड पर ड्राइविंग करते समय आपको सीटबेल्ट (Seat Belt) को थोड़ी देर के लिए भूलना होगा, क्योंकि इस सड़क पर गाड़ी में सीट बेल्ट पहनना गैर-कानूनी होता है. साथ ही इस जगह पर गाड़ी की रफ्तार 25-40 किलोमीटर/घंटा ही रखनी होती है. सुनने में भले ही आपको ये अजीब लगा रहा है, लेकिन ये अनोखे नियम आपकी सुरक्षा के लिए ही निर्धारित हैं. ड्राइविंग स्पीड (Driving Speed) इसलिए कम रखने का नियम है क्योंकि तेज़ रफ्तार पर बर्फ टूट सकती है और हादसा हो सकता है.
ये भी जानें -
पैन कार्ड जितना आसान हुआ पासपोर्ट बनवाना, घर बैठे ले लीजिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट
घट रही हैं तितलियां और भंवरे, अगर ये नहीं होंगे तो पड़ सकते हैं खाने के लाले