दुनिया के इस शहर में घुसने के लिए देनी होती है एंट्री फीस, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
आपने किसी ऐसे शहर के बारे में सुना है जहां एंट्री लेने से पहले फीस चुकानी पड़ती है? यदि नहीं तो चलिए आज हम ऐसे ही एक शहर के बारे में जानते हैं.
आपने कई देशों के बारे में सुना होगा जहां घूमने के लिए वीजा लेना पड़ता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे शहर के बारे में सुना है जहां घुसने के लिए एंट्री फीस देनी पड़ती हो? जी हां, दुनिया में ऐसा एक शहर है जहां घुसने के लिए आपको एंट्री फीस चुकानी होगी. चलिए आज हम इस शहर और इसके बारे में रोचक बातें जानते हैं.
इस शहर में घुमसे से पहले देनी होती है एंट्री फीस
यह शहर कोई और नहीं बल्कि इटली की राजधानी रोम है. रोम को दुनिया के सबसे पुराने और सबसे खूबसूरत शहरों में से एक माना जाता है. यहां कई ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर और मूर्तियां मौजूद हैं. रोम को सदियों से कला, संस्कृति और इतिहास का केंद्र माना जाता रहा है.
क्यों चुकानी होती है एंट्री फीस?
रोम में कई ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए आपको एंट्री फीस चुकानी होगी. इसका कारण ये है कि इन स्थलों को संरक्षित रखने के लिए काफी खर्च होता है. एंट्री फीस से मिलने वाली राशि का उपयोग इन स्थलों की मरम्मत और रखरखाव में किया जाता है.
यह भी पढ़ें: मिड टर्म में इस्तीफा देने के बाद नए सीएम को कैसे मिलती है जिम्मेदारी, जानिए कैसे होता है पावर ट्रांसफर
बता दें रोम का कोलोसियम दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. यहां ग्लैडिएटर मुकाबले होते थे. ऐसे में इस विशाल स्टेडियम को देखने के लिए आपको एंट्री फीस चुकानी होगी. वैटिकन सिटी एक स्वतंत्र देश है जो रोम के अंदर स्थित है. यहां स्थित सेंट पीटर्स बेसिलिका और वैटिकन म्यूजियम देखने के लिए भी एंट्री फीस देनी होती है. रोमन फोरम प्राचीन रोम का केंद्र था. यहां कई जरुरी इमारतें और मंदिर स्थित हैं. इस ऐतिहासिक स्थल को देखने के लिए भी आपको टिकट खरीदना होगा.
किस काम आती है एंट्री फीस से मिलने वाली राशि?
एंट्री फीस से मिलने वाले पैसे का उपयोग कई कामों किया जाता है. जैसे ऐतिहासिक स्थलों की मरम्मत और रखरखाव में, नए संग्रहालयों और प्रदर्शनियों के निर्माण में, इतिहास और संस्कृति से जुड़े शोध कार्यों में, पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं देने करने में.
रोम जाने से पहले क्या ध्यान रखें?
रोम में कई ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए आप रोम पास खरीद सकते हैं. इस पास से आपको कई स्थलों में मुफ्त एंट्री मिल जाएगी. रोम घूमते समय आरामदायक कपड़े पहनें. रोम में काफी पैदल चलना पड़ता है, इसलिए आरामदायक जूते पहनें. रोम में आपको कई तरह के स्वादिष्ट खाने मिलेंगे. आप यहां पास्ता, पिज्जा और आईस्क्रीम का स्वाद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मिड टर्म में इस्तीफा देने के बाद नए सीएम को कैसे मिलती है जिम्मेदारी, जानिए कैसे होता है पावर ट्रांसफर