भारत में कैंसर का हाल तो आपको पता है, जानिए अमेरिका, इंग्लैंड में कितनी फैली है ये बीमारी
भारत समेत पूरी दुनिया में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अमेरिका और इंग्लैंड में कैंसर के कुल कितने मामले सामने आए हैं और इससे कितने लोगों की मौत हुई है.
कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक कैंसर दुनिया भर में मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह है. बता दें कि साल 2018 में कैंसर की वजह से लगभग 90.6 लाख लोगों ने अपनी जान गवाई है थी. भारत में कैंसर की स्थिति तो आप जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका और इग्लैंड जैसे देशों में कितने लोग कैंसर से ग्रसित हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
WHO की रिपोर्ट
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की कैंसर एजेंसी इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के मुताबिक साल 2050 तक कैंसर के नए मामले साल 2020 की तुलना में लगभग 77 प्रतिशत अधिक बढ़ जाएंगे. आसान भाषा में आप इसे इस तरीके से समझ सकते हैं कि साल 2050 में कैंसर के लगभग 3.5 करोड़ नए मामले सामने आ सकते हैं. पूरी दुनिया में इन बढ़ते मामलों के पीछे की वजह, तंबाकू का सेवन, मोटापा, शराब पीना और वायु प्रदूषण कैंसर के मामले बढ़ने की पीछे की सबसे अहम वजह है.
यूए एजेंसी के डाटा के अनुसार भारत में 75 वर्ष की आयु से पहले किसी व्यक्ति में कैंसर होने की संभावना 10.6 प्रतिशत है, जो अमेरिका और कनाडा की तुलना में काफी कम है. वहीं अमेरिका में यह दर लगभग 34.3 प्रतिशत है और कनाडा में 32.2 प्रतिशत है. हालांकि कैंसर की वजह से होनी वाली मृत्यु दर में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है. भारत में कैंसर के कारण 75 साल से कम आयु के व्यक्तियों की मृत्यु दर 7.2 प्रतिशत है, तो वही अमेरिका और कनाडा में 8.8 प्रतिशत है, जो भारत से ज्यादा अधिक नहीं है.
अमेरिका और इग्लैंड में कैंसर के मामले
संयुक्त राज्य अमेरिका में 2020 में 1,603,844 नए कैंसर के मामले सामने आए थे. वहीं 602,347 लोगों की कैंसर से मृत्यु हो गई थी. इसको आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि प्रत्येक 1 लाख लोगों पर 403 नए कैंसर के मामले सामने आए और 144 लोगों की कैंसर से मृत्यु हुई है. वहीं इग्लैंड में 2019 में कैंसर के 387,820 मामले सामने आए थे. इन मामलों में से 200,386 मामले पुरुषों में और 187,434 मामले महिलाओं में थे. बता दें कि 2017 के आंकड़ों की तुलना में, यह 21,500 से अधिक मामलों (लगभग 5.8%) की वृद्धि है. पुरुषों में कैंसर के मामले लगभग 7.2% (186,883 से अधिक) बढ़े हैं, और महिलाओं में कैंसर के मामले 4.4% (179,420 से अधिक) बढ़े हैं. इसके अलावा 2019 में कैंसर से 166,502 मौतें हुई हैं. जिसमें 88,688 पुरुष और 77,814 महिलाएं शामिल थी.
वहीं भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल (2020 से 2022) में कैंसर से 23.68 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. यानी हर दिन 2160 मौतें व 3905 मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा तीन साल में 42 लाख से अधिक लोग चपेट में आ चुके हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक हर साल औसतन 7.89 लाख मौतें हो रही हैं.
क्या है कैंसर के सामान्य लक्षण?
• अचानक से वजन कम होने लगना
• थकान
• ब्लीडिंग होना या चोट के निशान नजर आना
• पाचन क्रिया में समस्या
• बुखार
• त्वचा के टेक्सचर, रंग या मोल में बदलाव होना
ये भी पढ़ें: आजादी के समय इस राजा के पास था सबसे ज्यादा सोना, सरकार को दिया था 425 किलो सोना