दुनियाभर में शराब पीने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. भारत समेत अलग-अलग देशों में शराब का ब्रांड और प्रकार भी अलग होते हैं. लेकिन हर जगह एक चीज कॉमन है, वो है कि शराब का नाम थोड़ा अलग होता है. आपने अक्सर देखा होगा कि शराब का नाम किसी प्रोफेशन, गेम या रॉयल नामों पर होता है. आज हम आपको दुनिया के टॉप शराब का नाम बताने वाले हैं, जिसमें कई नाम अलग-अलग प्रोफेशन के नामों पर रखा गया है.

  


शराब


शराब सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है. लेकिन इसके बावजूद पूरी दुनियाभर में शराब के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. शराब की कई कैटेगरी हैं, जिसमें वाइन, व्हिस्की और बीयर शामिल है. दुनिया में शराब के सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 बड़े ब्राण्ड में 13 ब्राण्ड भारत के हैं. जी हाँ फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनिया में 25 सबसे ज़्यादा बिकने वाली ‘व्हिस्की ब्रांड्स’ में से 13 ब्राण्ड्स भारतीय हैं. इतना ही नहीं सबसे ज़्यादा बिकने वाली व्हिस्की भी भारतीय कंपनियां ही बनाती हैं. सबसे ज्यादा खपते के मामले में भारत के बाद अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूके का नंबर आता है. लेकिन आज हम आपको इससे अलग कुछ खास शराब के नामों के बारे में बताएंगे, जिनका नाम टीचर जैसे अलग-अलग प्रोफेशन के नामों पर रखा गया है. 


प्रोफेशन के नामों पर रखे गए बड़े ब्राण्ड 


ऑफ़िसर्स च्वाइस


ये नाम भी आफिसर्स पर रखा गया है. दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्राण्ड है ‘ऑफ़िसर्स च्वाइस’ है। इसे ‘एलाइड ब्लेडर्स एंड डिस्टीलरीज’ कंपनी बनाती है, इसकी सालाना बिक्री 27.54 करोड़ लीटर है.


  इंपीरियल ब्लू


  इंपीरियल का अर्थ शाही होता है, ये तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली शराब है. इंपीरियल ब्लू को ‘परनॉड रिकार्ड’ कंपनी बनाती है. इसकी सालाना बिक्री 23.97 करोड़ लीटर है.


रॉयल स्टैग


रॉयल का अर्थ भी शाही होता है, इसको अमीरी से जोड़कर भी देखा जाता है. इसे भी परनॉड रिकार्ड कंपनी बनाती है, इसकी सालाना बिक्री 19.80 करोड़ लीटर है.


 डायरेक्टर्स स्पेशल 


ये नाम भी काफी पापुलर और ये नाम प्रोफेशन पर रखा गया है.  इसे ‘यूनाइटेड स्पिरिट्स’ बनाती है.


द एडवोकेट 


स्कॉटलैंड की द एडवोकेट व्हिस्की भी काफी फेमस है. ये नाम वकील यानी एडवोकेट के नाम पर रखा गया है. 


टीचर्स


टीचर्स हाइलैंड क्रीम व्हिस्की के मशहूर ब्रांड्स में से एक टीचर्स व्हिस्की का नाम विलियम टीचर के नाम पर रखा गया था. आज के समय में टीचर्स सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कॉच ब्रैंड है. जानकारी के मुताबिक अभी टीचर्स व्हिस्की ब्रांड का मालिकाना हक Beam Suntory कंपनी के पास है, जो दुनिया भर में प्रीमियम शराब बनाने के लिए जानी जाती है. 


ये भी पढ़ें: क्या मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद बन सकते हैं हिंदू, क्या है इसका प्रोसेस?