बाल कटवाने के इस देश में देने पड़ते है इतने पैसे की सुनकर उड़ जाएंगे होश
बाल कटवाना आपकेे लिए कोई बड़ी बात नहीं है. पुरुषों के लिए साप्ताहिक काम है, लेकिन यदि आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां बाल कटवाना लोगों को भारी पड़ जाता है.
पुरुषों के लिए बाल कटवाना आम जिंदगी का हिस्सा है. इसे आप कोई बड़ी बात मानते भी नहीं होंगे और महीने में इसके लिए अलग से पैसे भी नहीं निकालते होंगे. अमूमन हमारे देश में पुरुष बाल कटवाने के लिए 100-200 या ज्यादा से ज्यादा एक हजार रुपए तक खर्च करते होंगे. ऐसे मेें आपके मन में कभी खयाल आया है कि हमारे लिए बाल कटवाने जैसी छोटी सी चीज बहुत से देशों में इंंसान की महीने तक के बजट पर असल डाल देती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बाल कटवाना काफी महंगा पड़ता है. साथ ही दुनिया में सबसे ज्यादा महंगी हेयर कट आपको कहां पड़ सकता है ये भी बताएंगे.
यहां नाई बाल काटने के लिए ले लेता है हजारों
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स ने हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा मंहगा हेयर कट कहां पड़ता है इसे लेकर एक डेटा जारी किया है. जिसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान सहित बाल कटवाने के लिए कुछ सबसे महंगे देशों के नाम शामिल हैं. जिसमें नॉर्वे एक ऐसे देश के रूप में सामने आया है जहां बाल कटवाने के लिए सबसे ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. इस देश में यदि आप नाई के पास बाल कटवाने के लिए गए हैं तो आपको 5000 रुपए से ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं.
पाकिस्तान में बाल कटवाने के लिए देने पड़ते हैं इतने पैसे
पाकिस्तान में यदि आप बाल कटवाने के लिए गए हैं तो आपको लगभग 370 रुपए खर्च करने होंगे. वहां बाल कटवाने की औसत फीस इतनी है. वहीं रूस में ये आंकड़ा 1383 रुपए तो जर्मनी में 2,938 रुपए बताया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में हेयर कट करवाने की फीस 439.27 रुपए मानी गई है. अब तो आप जान ही गए होंगे कि कहां बाल कटवाना आपकी जेब खाली कर सकता है और कहां आप बाल कटवाकर पैसे बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रशांत महासागर के नीचे फट रही है धरती, क्यों टेक्टोनिक प्लेटों मेें पड़ रहीं हैं दरारें?