पाकिस्तान इन दिनों अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां आटा 140 रुपए किलो तो एक क्विंटल गेहूं की कीमत 12 से 12,500 हजार रुपए तक पहुंच चुकी है. वहीं देश में पेट्रोल के दाम 331 रुपए प्रति लीटर तक जा चुके हैं. ऐसे में महंगाई की मार झेल रही जनता यदि पेट्रोल की जगह सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों का रुख अपनाती है तो इसका भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है, क्योंकि वहां सीएनजी के दाम भी आसमान छू रहे हैं. भारत में 70 से 80 रुपए किलो में मिलने वाली सीएनजी के भाव यदि आप पाकिस्तान में सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे.
पाकिस्तान में किस भाव में मिलती है सीएनजी?
भारत में जहां सीएनजी गैस 70 से 80 रुपए में मिलती है वहीं पाकिस्तान में यही सीएनजी गैस के दाम 200 से 210 रुपए हो गए हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल से कम दाम में मिलने वाली सीएनजी गाड़ियों का रुख भी यदि पाकिस्तान की जनता करती है तो भी उसे उसका बहुत फायदा नहीं मिलने वाला है.
हर दिन पाकिस्तान में महंगाई छू रही आसमान
पाकिसतान में हर दिन महंगाई आसमान छू रही है. वहां की जनता का हाल त्रस्त है लेकिन सरकार इस बात की सुध नहीं ले रही है. वहां दाल-चीनी से लेकर आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली चीजें लेने में भी जनता के पसीने छूट जा रहे हैं. देश में पिछले दो सालों में महंगाई दर में तेजी से इजाफा हुआ है. यदि इसी तरह पाकिस्तान में महंगाई बढ़ती रही तो एक दिन देश की जनता कंगाली की कगार पर पहुंच जाएगी. इस बीच वहां की जनता बेरोजगारी से भी परेशान है. ऐसे में देखना ये होगा कि बढ़ते आर्थिक संकट से निपटने के लिए पाकिस्तान की सरकार क्या रुख अपनाती है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के राष्ट्रपति को मिलती है इतने लाख की सैलरी, यकीन नहीं कर पाएंगे आप