इस दुकान में अब मिलेगा मुफ्त राशन का सारा सामान...जानिए कहां है ये
इस दुकान में जरूरतमंद जब चाहे जा सकते हैं. वहां से आप टूथपेस्ट, चीनी, आटा, तेल, मसाला, ब्रेड, अंडे, सब्जियां, फल जैसी हर चीज जो आपके घर में इस्तेमाल होती है आप फ्री में ले सकते हैं.
भारत में सरकार की ओर से देश के गरीब लोगों की काफी मदद की जाती है. लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि एक जगह ऐसी दुकान खुलने वाली है, जहां जाकर जरूरतमंद अपने हिसाब से राशन का सारा सामान मुफ्त ले सकते हैं. यानी यहां आपको राशन के लिए एक भी रुपये देने की जरूरत नहीं है. चलिए आपको इस दुकान के बारे में सबकुछ बताते हैं.
क्या-क्या मिलेगा इस दुकान में?
इस दुकान में जरूरतमंद जब चाहे जा सकते हैं. वहां से आप टूथपेस्ट, चीनी, आटा, तेल, मसाला, ब्रेड, अंडे, सब्जियां, फल जैसी हर चीज जो आपके घर में इस्तेमाल होती है आप फ्री में ले सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि इसके लिए आपको कोई रोकेगा नहीं आप अपने से इस दुकान में जाएं और सारा सामान लेकर अपने घर चले जाएं.
कहां है ये दुकान
अभी ये दुकान खुली नहीं है. कनाडा में ये जल्द ही खुलने वाली है. ऐसा पहला स्टोर कनाडा के सस्केचेवान के रेजिना में खुलेगा. यहां गरीब और जरूरतमंदों को मुफ्त में राशन का सामान उपलब्ध कराया जाएगा. इस दुकान का नाम कम्युनिटी फूड हब रखा जा रहा है. इस दुकान के बारे में कहा जा रहा है कि ये हफ्ते में 5 दिन खुला रहेगा. इस दुकान को रेजिना फूड बैंक खोल रही है.
भूखे लोगों की संख्या बढ़ रही है
रेजिना फूड बैंक के उपाध्यक्ष मीडिया से बात करते हुए बताते हैं कि कनाडा में कोरोना के बाद फूड बैंक उपयोकर्ताओं की संख्या बढ़ी है. यानी ऐसे लोग, जो खुद अपने लिए खाना नहीं जुटा पाते. आपको बता दें, रेजिन फूड एक गैर सरकारी संगठन है जो लोगों की मदद करती है. इस संगठन का मानना है कि इस दुकान की मदद से वो उन लोगों तक भी मदद पहुंचा सकेंगे जो अपने आत्म सम्मान की वजह से इनसे खाना नहीं मांगते थे. सीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेजिना फूड बैंक उपयोकर्ताओं में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की वो जगहें जहां रात ही नहीं बल्कि दिन में भी जाने से लोगों को लगता है डर, सैकड़ों हत्याओं की बनी है वजह!