हुरुन रिच लिस्ट 2024 में रेजर-पे के दोनों फाउंडर हर्षिल माथुर और शशांक कुमार को देश का सबसे युवा अरबपति बताया गया है. इन दोनों की उम्र 33 साल है. चलिए आज आपको इस खबर में दुनिया के उन अरबपतियों के बारे में बताते हैं, जो अभी बेहद कम उम्र के हैं.


पहले नंबर पर Clemente Del Vecchio


इटली के रहने वाले क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ (Clemente Del Vecchio) चश्में के कारोबार से जुड़े हैं. फोर्ब्स इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस वक्त उनकी संपत्ति 5.1 बिलियन डॉलर है. भारतीय रुपये में ये 4,27,64,16,30,000 होता है. क्लेमेंटे के उम्र की बात करें तो वो महज 20 साल के हैं. आपको बता दें, क्लेमेंट दिवंगत लियोनार्डो डेल वेक्चिओ की संतानों में से एक हैं, जो 2022 में अपने निधन तक एस्सिलोरलक्सोटिका के अध्यक्ष थे.


दूसरे नंबर पर Kim Jung-youn


Kim Jung-youn साउथ कोरिया के बिजनेसमैन हैं. ये दुनिया के दूसरे सबसे अमीर युवा हैं. इनकी उम्र महज 20 साल है. फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, किम की इस वक्त कुल संपत्ति 1.7 बिलियन डॉलर है. किम के कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनकी गेमिंग कंपनी है. दरअसल, किम और उनकी बड़ी बहन जंग-मिन के पास NXC का लगभग 18 प्रतिशत हिस्सा है. आपको बताते चलें NXC सबसे बड़ी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नेक्सन की शेयरधारक है.


तीसरे नंबर पर Livia Voigt


लिविया वोइग्ट लैटिन अमेरिका में इलेक्ट्रिकल मोटरों के सबसे बड़े निर्माता WEG के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयर होल्डर्स में से एक हैं. फोर्ब्स इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वोइग्ट 1.3 बिलियन की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे युवा अरबपति हैं. आपको बता दें, WEG सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली एक इंटरनेशनल कंपनी है, जिसकी दस से ज़्यादा देशों में फ़ैक्ट्रियां हैं.


चौथे नंबर पर Kevin David Lehmann


3.5 बिलियन की संपत्ति के साथ जर्मनी के केविन डेविड लेहमैन दुनिया के चौथे सबसे युवा अरबपति हैं. इनकी उम्र 21 साल है. केविन के पास जर्मनी की ड्रोगेरी मार्केट में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इस कंपनी की सालाना रेवन्यू लगभग 14 बिलियन डॉलर है.


5वें नंबर पर हैं Luca Del Vecchio


22 साल के लुका डेल वेचियो दुनिया के सबसे युवा अरबपतियों में 5वें नबर पर हैं. इनकी नेटवर्थ 5.1 बिलियन डॉलर है. लुका, दिवंगत लियोनार्डो डेल वेचियो के 6 बच्चों में से एक हैं. पिता की मृत्यु के बाद, लुका को, लक्ज़मबर्ग स्थित होल्डिंग कंपनी डेल्फ़िन में 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी विरासत में मिली थी.


ये भी पढ़ें: Explainer: थर्मल ड्रोन से बहराइच में कैसे पकड़े गए भेड़िए, ये कैसे करते हैं काम?