लाखों-करोड़ों व्यूज के बाद भी YouTube कर सकता है आपकी वीडियो डिलीट, जानें क्या कहते हैं नियम
दुनियाभर में यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. हर करोड़ों लोग यूट्यूब वीडियो देखते और वीडियो अपलोड भी करते हैं. लेकिन क्या यूट्यूब कभी भी आपकी वीडियो को डिलीट कर सकता है?
यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. हर दिन करोड़ों यूजर्स यूट्यूब पर वीडियो देखते है. वहीं दुनियाभर के यूजर्स यूट्यूब पर वीडियो अपलोड भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब कभी भी आपके लाखों व्यूज वाले वीडियो को डिलीट कर सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि इसके पीछे की वजह क्या है.
यूट्यूब
गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब बीच-बीच में कई वीडियो डिलीट करता रहता है. अब सवाल ये है कि यूट्यूब किन नियमों के तहत वीडियो डिलीट करता है? बता दें कि यूट्यूब ने चाहत फतेह अली खान के गाने बदो बदी यूट्यूब से रिमूव कर दिया है. चाहत फतेह अली खान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से पोस्ट किए गए गाने के वीडियो पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे.
यूट्यूब कब करता है गाना रिमूव
ताजा मामला फतेह अली खान के गाने बदो बदी का है. जानकारी के मुताबिक कॉपीराइट इशू की वजह से यूट्यूब से हटाया गया है. ये गाना साल 1973 में आई मूव बनारसी ठग के लिए नूर जहान ने गाया था. वहीं दोनों गानों के बोल समान थे, जिसकी वजह से चाहत फतेह अली खान के गाने को रिमूव किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरिजनल कंपोजिशन के राइट्स रखने वाली नूर जहान की टीम कॉपीराइट का क्लेम कर सकती है.
यूट्यूब पर वीडियो रिमूव होना आम बात
यूट्यूब किसी भी वीडियो को कॉपीराइट इशू होने पर रिमूव कर सकता है. इसके अलावा अगर आपने किसी की मर्जी के बिना उसकी फोटो या किसी क्लिप को अपनी वीडियो में लगाया है, वो भी यूट्यूब रिमूव कर सकता है. यूट्यूब अपने गाइडलाइन के मुताबिक जिन वीडियों में कोई इश्यू पाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. यूट्यूब ने अभी हाल ही में भारत के करीब 22 लाख से ज्यादा वीडियो को हटा दिया है. वहीं लाखों चैनलों को बैन भी कर दिया है.
गौरतलब है कि यूट्यूब ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक की कम्यूनिटी गाइडलाइन्स इनफोर्समेंट रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में देखा गया है कि यूट्यूब ने पूरे दुनिया के कई देशों के वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव किया है, लेकिन सबसे ज्यादा संख्या भारतीय वीडियो की है. यूट्यूब ने उनकी गाइडलाइन्स फॉलो ना करने की वजह से पूरी दुनिया के कुल 90,12,232 वीडियो को डिलीट किया है. इनमें से सबसे ज्यादा वीडियो भारत के हैं. यूट्यूब ने भारत की कुल 22,54,902 वीडियो को डिलीट किया है. इस लिस्ट में भारत के बाद दूसरा नंबर सिंगापुर का है, जहां की 12,43,871 वीडियो को यूट्यूब ने डिलीट किया है. इनके अलावा तीसरे नंबर पर यूएसए ही है, जिनके 7,88,354 वीडियो को कंपनी ने डिलीट कर दिया है. यूट्यूब ने जो आंकड़ा शेयर किया था, उसके मुताबिक इनमें से 96% वीडियो की पहचान ‘ऑटोमैटिक फ़्लैगिंग’ के जरिए की गई थी. जिसका अर्थ है कि इन वीडियोज़ का रिव्यू किसी इंसान ने नहीं बल्कि मशीन ने किया था. कंपनी ने यह भी बताया कि 51.15% वीडियो पर व्यूज़ की संख्या शून्य थी, 26.43% वीडियो पर 0-10 व्यूज थे और सिर्फ 1.25% वीडियो पर 10,000 से अधिक व्यूज थे.
चैनल भी बैन
यूट्यूब ने इन वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने को लेकर कहा था कि 39.4% वीडियो खतरनाक पाए गए थे. वहीं 32.4% वीडियो बाल सुरक्षा चिंताओं के कारण हटा दिए गए हैं. इसके अलावा 7.5% वीडियो हिंसक या अश्लील पाए गए हैं. वीडियो हटाने के अन्य कारणों में नग्नता या यौन सामग्री, उत्पीड़न और धमकाना, हिंसा और हिंसक उग्रवाद को बढ़ावा देना और बहुत कुछ शामिल है. यूट्यूब ने वीडियो हटाने के अलावा अपने प्लेटफॉर्म्स से कुल 20,592,341 चैनल को भी हटा दिया है. इनमें से 92.8% चैनलों को स्पैम, भ्रामक या फ्रॉड कंटेंट के लिए हटाया गया है. वहीं, 4.5% को नग्नता या यौन सामग्री के लिए और 0.9% को गलत सूचना फैलाने के लिए हटाया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली को हिमाचल प्रदेश देगा पानी, जानिए 1 क्यूसेक में कितना पानी.. क्या इतने पानी से बुझेगी दिल्ली वालों की प्यास