इंटरनेट की इस दुनिया में गूगल हमारे लाइफ का एक ज़रूरी हिस्सा है. आज के वक्त कुछ भी जरूरी सर्च करने के लिए हम सबसे पहले गूगल का सहारा लेते हैं. इसके अलावा यू-ट्यूब भी जीवन का हिस्सा बन चुका है. अधिकांश घरों में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई यू-ट्यूब पर वीडियो देखता है. यू-ट्यूब सिर्फ वीडियो देखने के लिए ही नहीं कमाई का भी एक बड़ा जरिया है. आज के मौजूदा वक्त में लाखों-करोंड़ो रुपये लोग यू-ट्यूब के जरिए कमा रहे हैं. यही वजह है कि गूगल के प्ले स्टोर पर दुनिया की आबादी से ज्यादा यू-ट्यूब ऐप के डाउनलोड हैं.
कितना डाउनलोड
गूगल के प्ले स्टोर पर यू-ट्यूब ने डाउनलोड होने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इतना ही नहीं हैरानी की बात ये है दुनिया की कुल आबादी से ज्यादा ये ऐप डाउनलोड हो चुका है. बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2021 तक मौजूदा समय में दुनिया की अनुमानित जनसंख्या 7.9 बिलियन थी. वहीं गूगल के यू-ट्यूब ऐप ने 10 बिलियन डाउनलोड को पार कर लिया है. ये पूरी दुनिया की कुल अनुमानित जनसंख्या से भी ज़्यादा है.
यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो
वीडियोज देखने के लिए आमतौर पर सबसे पहली पसंद यू-ट्यूब है. सभी उम्र के लोग वीडियो देखने के लिए यू-ट्यूब को सबसे पहले खोलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे गए वीडियोज कौन से हैं. बता दें कि यू-ट्यूब पर सबसे नंबर बन पर “ बेबी शार्क” है. इस गीत को बच्चों के साथ बड़े उम्र के लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं. इसे यू-ट्यूब पर 14 बिलियन बार देखा गया है. " बेबी शार्क डांस " दक्षिण कोरियाई कंपनी पिंकफॉन्ग ने बनाया था.
इसके बाद स्पेनिश गाना भी यूट्यूब पर दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है. इसे अब तक 8.3 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं. लुईस फॉन्सी डैडी यांकी का गाया यह गाना 'डेस्पासिटो' साल 2017 में रिलीज हुआ था, इस गाने ने अमेरिका की टॉप हंड्रेड हॉट गानों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई हुई है. यह एक स्पेनिश भाषा का रैप सॉन्ग है, लेकिन इसकी म्यूजिक इतनी ज्यादा बेहतरीन है कि पूरी दुनिया के लोग इस गाने के दीवाने हैं.
ये भी पढ़ें: पहले मेंढक के जरिए पता किया जाता था कोई प्रेग्नेंट है या नहीं? ये था तरीका