मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने डिजिटल ऐप YONO पर विशेष शॉपिंग फेस्टिवल का दूसरा संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है. एसबीआई का YONO शॉपिंग फेस्टिवल का दूसरा संस्करण 10 दिसंबर से शुरू होगा और 14 दिसंबर को समाप्त होगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल पर YONO ग्राहकों को विशेष छूट, कैशबैक और ऑफर प्रदान करेगा. एसबीआई के रिटेल और डिजिटल बैंकिंग के एमडी पी के गुप्ता ने कहा कि पिछले साल शानदार सफलता के बाद SBI YONO अपने शॉपिंग फेस्टिवल का दूसरा संस्करण लॉन्च कर रहा है.


इस फेस्टिवल सीजन में, अमेजन (Amazon),लाइफस्टाइल स्टोर्स (Lifestyle stores), थॉमस कुक (Thomas Cook),ईज माई ट्रिप (EasemyTrip),ओयो (OYO), पेपरफ्राई (Pepperfry) सहित अपने 17 ई-कॉमर्स मर्चेंट्स के अलावा एसबीआई ने होम और ऑटो लोन लेने वालों को भी खास ऑफर देने की घोषणा की है.


अपना खुद का बिजनेस कर रहे हैं तो पर्सनल फाइनेंस की ये हैबिट्स जरूर अपनाएं


SBI ने घोषणा की है कि 31 दिसंबर 2019 तक ऑटो लोन लेने पर जीरो प्रोसेसिंग फीस (Zero processing fees) होगी. साथ ही होम लोन लेने पर तुरंत प्रिंसिपल अप्रूवल लेने के साथ ही कंसोलिडेटेड प्रोसेसिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. YONO शॉपिंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, गिफ्टिंग, ज्वेलरी, फर्नीचर, ट्रैवल पर छूट मिलेगी. YONO पिछले दो वर्षों से बैंक का एक अभिन्न अंग रहा है और इसने लोकप्रियता भी हासिल की है. वहीं एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी की छूट मिलेगी.


पूरे परिवार के लिए ली जाने वाली हेल्थकेयर पॉलिसी के बारे में जानें ये अहम बातें