अगर आप वर्कआउट करना चाह रहे हैं और आपको किसी फिटनेस मॉडल की तलाश है तो आप सारा अली खान (Sara Ali Khan) को देख सकते हैं. सारा अली खान अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देती हैं. अपने फिटनेस मंत्र को सारा ने एक इंटरव्यू में शेयर किया है. तो हम आपके लिए लाएं हैं खास सारा अली के फिटनेस मंत्र, जिन्हें आप अपने शड्यूल में शामिल करके बन सकते हैं फिट.






1. सारा अली खान को पसीना बहाने की अहमियत पता है, वह जानती हैं कि जिम में उन्हें शुरुआत कहां से करनी है. उनकी शुरुआत होती है कार्डियो वर्कआउट से. सारा कहती हैं, ''जब वह न्यूयॉर्क में थी तो सुबह खाना खाने के बाद वर्कआउट शुरू कर देती थी. वहां पर मुक्केबाजी से लेकर साइकलिंग जैसी कई तरह की ट्रेनिंग होती थी, ताकि मैं अपना वजन कम कर सकूं.'   







2.  सारा के लिए कार्डियो ही सबकुछ नहीं है. सारा अली खान कहती हैं, 'पिलेट्स निश्चित रूप से मेरी फिटनेस की रीढ़ है' क्योंकि ये बॉडी को मजबूत करने का काम करता है, जो आपके पूरे शरीर का पावरहाउस है. पिलेट्स करने से मुझे ताकत मिलती है जो न सिर्फ अच्छा दिखने में बल्कि आपके शरीर को स्वस्थ रखने में भी मददगार है.'






3. शारीरिक शक्ति के अलावा आपको दिमागी रूप से भी मजबूत होना चाहिए, क्योंकि अगर आपका मन नहीं करता तो रोजाना आप बिस्तर से उठकर जिम नहीं जा पाएंगे, जिसके लिए सारा अली खान योगा भी करती हैं.






4. सारा कहती हैं कि 'एक आरामदेह वर्कआउट आपके लिए सही हो सकता है, लेकिन इसके साथ ही आपके शरीर को आराम की भी जरूरत होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा हर दिन डेढ़ घंटे वर्कआउट करती हैं. हालांकि, रविवार को सारा वर्कआउट से छुट्टी लेती हैं.