कोरोना वायरसः भारत में शुरू हुआ कम्युनिटी स्प्रेड? जानिए- संक्रमण की स्टेज और इसका अर्थ
देश में रविवार को पहली बार 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. पिछले एक दिन में 40 हजार 225 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा हैं, जबकि 681 लोगों की मौत भी हुई.
नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है और रोजाना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, जबकि हर दिन इस संक्रमण के कारण 500-600 के बीच लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में अब वह डरावना सवाल फिर से उठने लगा है, जिससे अभी तक सरकार इंकार कर रही थी. क्या भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन या कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है?
भारत की सर्वोच्च मेडिकल संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने अपनी ओर से इसका जवाब दे दिया है. IMA का मानना है कि देश इस स्थिति में पहुंच गया है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि कम्युनिटी स्प्रेड है क्या?
दरअसल, किसी भी अज्ञात वायरल बीमारी के संक्रमण या इसके फैलने की 4 स्टेज होती हैं. कोरोना वायरस के मामले में भी 4 स्टेज हैं.
पहली स्टेज- इसमें बीमारी के स्रोत का पता होता है. यानी बीमारी कहां से शुरू हुई और किन लोगों तक ये बीमारी फैली है. आम तौर पर इन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री होती है. ऐसे लोगों को और उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रोकथाम करने पर कम लोगों तक यह फैलती है.
दूसरी स्टेज- इस स्टेज में ऐसे लोगो संक्रमित होते हैं, जिनकी किसी संक्रमण वाले स्थान की ट्रैवल हिस्ट्री होती है और फिर उनके कारण उनके परिवार, नजदीकी लोगों में भी ये संक्रमण फैलने लगता है. इस स्थिति में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सबसे बड़ी भूमिका होती है और कंटेनमेंट जोन या लोकल लॉकडाउन जैसे कदम उठाए जाते हैं. इसे लोकल ट्रांसमिशन कहा जाता है.
तीसरी स्टेज- इस स्टेज में किसी एक जगह में अचानक एक साथ कई सारे लोगों में संक्रमण पाया जाता है. इसमें सिर्फ ट्रैवल हिस्ट्री या संपर्क में आए लोग ही संक्रमित नहीं होते, बल्कि ऐसे लोगों में भी संक्रमण फैल जाता है, जो किसी के भी संपर्क में नहीं आए होते. इस स्थिति में वायरस को ट्रेस करना यानी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पाती. यही स्थिति कम्युनिटी ट्रांसमिशन या कम्युनिटी स्प्रेड है.
IMA के मुताबिक भारत अब इसी तीसरी स्टेज में पहुंच चुका है, जहां कई इलाकों में एक साथ कई सारे संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
चौथी स्टेज- यह संक्रमण की सबसे आखिरी और सबसे खतरनाक स्टेज है. इस स्थिति में पहुंचकर ये बीमारी उस क्षेत्र में महामारी का रूप धारण कर लेती है और संक्रमण के मामलों में हैरतअंगेज उछाल आता है. साथ ही मरने वालों की संख्या भी एक साथ बढ़ने लगती है. इस स्टेज में बीमारी उस क्षेत्र या उस देश में पूरी तरह फैली हुई मानी जाती है.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर क्या बोला IMA?
IMA हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमेन डॉ वीके मोंगा का मानना है कि भारत अब इस बीमारी के खतरनाक तीसरे चरण में पहुंच चुका है. उन्होंने कहा, ''कोरोना अब खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा है. हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है. यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है.''
इसके साथ ही आईएमए ने कोरोना के ग्रामीण इलाकों में फैलने को लेकर भी चिंता जाहिर की. डॉ वीके मोंगा ने कहा कि इसके साथ बहुत सारे कारक जुड़े हुए हैं लेकिन कुल मिलाकर यह अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है. यह एक बुरा संकेत है. इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है.
पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा मामले
देश में रविवार को पहली बार 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. पिछले एक दिन में 40 हजार 225 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा हैं. इसी के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है.
देश में पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हो गई. अबतक 27 हजार 497 लोग जान गवां चुके हैं. दूसरी तरफ 3 लाख 90 हजार 459 एक्टिव केस हैं तो वहीं सात लाख 87 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें देश में कोरोना का खतरा और बढ़ा, IMA ने कहा- स्थिति बेहद खराब, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू कोरोना अपडेट: देश में आज एक दिन में हुईं अमेरिका से भी ज्यादा मौतें, 24 घंटों में पहली बार आए 40 हजार से ज्यादा केस